इस सरकारी स्कीम में 100 रुपये निवेश कर , उठाइये लाखों का फ़ायदा
ऐसी ही एक पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम (5-Year Post Office Recurring Deposit Account) है. हर दिन 100 रुपये की सेविंग के जरिए आप अगले 5 साल में पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम के जरिए 2 लाख रुपये से ज्यादा का फंड बना सकते हैं.
Mhara Hariyana News, New Delhi: अगर आप अपनी स्माल सेविंग्स को रेग्युलर इन्वेस्टमेंट की आदत बना लें, तो देखते-देखते लाखों का फंड आसानी से बना सकते हैं. कई ऐसी सरकारी स्कीम्स हैं, जिनमें निवेश पर कोई जोखिम नहीं रहता है और रिटर्न भी गारंटीड मिलता है. साथ ही साथ इनमें महज 100 रुपये से भी निवेश शुरू किया जा सकता है.
ऐसी ही एक पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम (5-Year Post Office Recurring Deposit Account) है. हर दिन 100 रुपये की सेविंग के जरिए आप अगले 5 साल में पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम के जरिए 2 लाख रुपये से ज्यादा का फंड बना सकते हैं.
Also Read - दो महिलाओं की हत्या में नया मोड़: Cold store में मिले घटना से जुड़े कई साक्ष्य, Rape की भी आशंका
PORD: 5 साल में कैसे मिलेंगे 2.10 लाख-
पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग्स स्कीम RD में हर महीने एक रेग्युलर डिपॉजिट धीरे-धीरे बड़ा फंड बन जाएगा. पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अभी डाक घर में महज 100 रुपये से रेकरिंग डिपॉजिट (RD) में निवेश शुरू कर सकते हैं.
इसमें यह सुविधा है कि एक बार 100 रुपये से अकाउंट खुलवाने के बाद आप 10-10 रुपये के मल्टीपल में आगे डिपॉजिट कर सकते हैं. इसमें अधिकतम निवेश की लिमिट नहीं है.
पोस्ट ऑफिस की RD में अभी 5.8 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. इसमें ब्याज की कम्पाउंडिंग तिमाही आधार पर की जाती है. इसमें अगर आप 100 रुपये रोज की बचत के हिसाब से हर महीने 3000 रुपये डिपॉजिट करते हैं, तो पांच साल (60 महीने) में मैच्योरिटी के बाद आपको करीब 2.10 लाख रुपये (2,09,089 रुपये) मिलेंगे. इसमें ब्याज की इनकम 29,089 रुपये होगी.
₹100 से खुल जाएगा खाता-
पोस्ट ऑफिस की किसी ब्रांच में महज 100 रुपये में रेकरिंग डिपॉजिट (RD) अकाउंट खुलवाया जा सकता है. इसमें एक व्यक्ति कितना भी अकाउंट खुलवा सकता है. इसमें सिंगल के अलावा 3 व्यक्तियों तक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाया जा सकता है.
माइनर के लिए गार्जियन अकाउंट खुलवा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस के आरडी अकाउंट की मैच्योरिटी 5 साल होती है. लेकिन, 3 साल बाद प्री-मैच्योर क्लोजर किया जा सकता है.
पोस्ट ऑफिस में RD अकाउंट पर लोन भी लिया जा सकता है. नियम के मुताबिक, 12 किस्त जमा करने के बाद अकाउंट में जमा रकम का 50 फीसदी तक लोन लिया जा सकता है. लोन का भुगतान एकमुश्त या किस्तों में किया जा सकता है.
लोन की ब्याज दर आरडी पर मिलने वाले ब्याज से 2 फीसदी अधिक होगा. इसमें नॉमिशेन की भी सुविधा है. वहीं, मैच्योरिटी के बाद आगे 5 साल के लिए आरडी अकाउंट को जारी रखा जा सकता है.