जरूरतमंदों की सहायता करना ही हमारा कर्म: जगविंद्र सिंह माखा
सिरसा। गंभीर रूप से पीडि़त परिवारों को हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से जगविंद्र सिंह माखा ने 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि के चैक वितरित किए। परमजीत सिंह माखा ने बताया कि 4 अलग-अलग गांवों के गरीब परिवारों की सहायता 25-25 हजार के चैक देकर की गई, जो कि गंभीर बीमारी से पीडि़त थे और उनके पास इलाज करवाने के लिए पैसे नहीं थे। उन्होंने बताया कि ये परिवार खुईया मलकाना, जगमालवाली, तिगड़ी और कालांवाली से थे। जगविंद्र सिंह माखा ने बताया कि आर्थिक सहायता हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से की गई है।
माखा ने कहा कि जो दूसरों की मदद करते है, भगवान उनकी मदद जरूर किसी न किसी रूप में करता है। उन्होंने बताया कि माखा परिवार हमेशा जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे रहा है। कोरोना काल में भी जगविंदर सिंह माखा ने अनेक जरूरतमंद परिवारों की मदद की थी।