जम्मू कश्मीर: terrorists साजिश का पर्दाफाश, हंदवाड़ा में 12 किलो वजनी दो IED बरामद
Jul 17, 2023, 14:47 IST

Mhara Hariyana News, Srinagar
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में सुरक्षाबलों ने terrorists साजिश का पर्दाफाश किया है। सेना और Police की टीम ने संयुक्त अभियान में एनएच 701 के पास वोधपुरा के जंगल क्षेत्र से दो IED बरामद किए हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सेना और हंदवाड़ा Police ने आज तड़के वोधपुरा जंगल में तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान जंगल से पांच और सात किलोग्राम के दो अत्याधुनिक IED बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि टीम ने तुरंत पर्याप्त सुरक्षा उपायों के साथ इलाके की घेराबंदी की। इसके बाद bomb disposal दस्ते IED का नियंत्रित विस्फोट किया। सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम की त्वरित कार्रवाई से इलाके में एक बड़ी घटना टल गई है।