सिरसा के इन मंदिरों में भव्य तरीके से मनेगी जन्माष्टमी
सिरसा। भगवान श्री कृष्ण का पावन जन्म दिन यानि जन्माष्टमी पर्व आज 7 सितंबर को है। देशभर में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिर देवालय सजे हुए हैं। वीरवार शाम को देश के मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र पर आधारित झांकियां प्रस्तुत की जाएगी।
बात अगर धर्मनगरी सिरसा की करें तो यहां जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। रात्रि ठीक 12 बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्म होता है। भगवान की आरती उतारी जाती है। इसके पश्चात प्रसाद व चरणामृत वितरित किया जाता है
सिरसा शहर के इन मंदिरों में मनेगी जन्माष्टमी
सिरसा शहर के रानियां रोड स्थित खाटूधाम मंदिर, घंटाघर चौक स्थित प्राचीन श्याम मंदिर, डबवाली रोड स्थित सालासर धाम मंदिर, सरसाई नाथ मंदिर, गणेश मंदिर, भादरा बाजार स्थित खजांचियान शिवालय, हुडा स्थित मंदिर, इत्यादि में जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
मंदिरों में की गई है भव्य सजावट
शहर के अधिकतर मंदिरों को विद्युत चलित लड़ियों से सजाया गया है। रात के समय इनकी सुंदरता और भी बढ़ेगी। भगवान कृष्ण के सुंदर स्वरूप बनाए गए है। रात्रि के समय शहर में सुरक्षा के लिए जगह जगह पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।
10वां श्री श्याम महोत्सव 9 सितंबर को
सिरसा। श्री श्याम सलोना परिवार, सिरसा द्वारा 10वां श्री श्याम महोत्सव 9 सितंबर 2023 को रात्रि सवा 8 बजे स्थानीय जनता भवन में धूमधाम से मनाया जाएगा। जानकारी देेते हुए दीपक बंसल ने बताया कि कार्यक्रम में खलीलाबाद से हरमिंद्र सिंह रोमी व चंडीगढ़ से भजन गायक वैभव गर्ग अपनी मधुर वाणी से श्याम भक्तों को रिझाएंगे। वहीं गणेश पूजन की रस्म डा. बजरंग गुप्ता व युवा नेता राजन मेहता ज्योति प्रचंड करेंगे। मंच का संचालन राजेश गोयल द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी दिन सुबह 9 बजे से जनता भवन में ही रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। रक्तदान शिविर का शुभारंभ समाजसेवी कपिल सरावगी द्वारा किया जाएगा।