logo

Jio Mart करेगी 9 हजार छंटनी, 1000 Workers को निकाला, दावा- मुनाफा बढ़ाने के लिए ऐसा कर रही Company

 
Jio Mart करेगी 9 हजार छंटनी, 1000 Workers को निकाला, दावा- मुनाफा बढ़ाने के लिए ऐसा कर रही Company
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, New Delhi
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Jio Mart ने 1,000 से ज्यादा Workers को निकाल दिया है। इसमें से 500 लोग कॉरपोरेट ऑफिस से जुड़े थे। आशंका है कि Company 9,000 Workers की छंटनी और करेगी।

Company ने छंटनी का फैसला हाल ही में खरीदी गई मेट्रो कैश एंड कैरी के अधिग्रहण के लिया बाद है। दावा है कि Reliance मुख्य रूप से इस प्लेटफॉर्म के जरिये अपना मुनाफा बढ़ाना चाहती है। साथ ही, अपने खर्च में कटौती करना चाहती है। इसलिए, वह इतने बड़े पैमाने पर छंटनी कर रही है। Jio Mart में कुल 15,000 से अधिक Worker काम करते हैं। इसमें कम-से-कम दो तिहाई संख्या में कटौती की जा सकती है।

IT क्षेत्र में 60,000 कामगारों की नौकरी गई
देश के IT क्षेत्र से 2022-23 में ठेके पर काम करने वाले 60,000 कामगारों की नौकरी चली गई है। हालांकि, विनिर्माण, लॉजिस्टिक और खुदरा में भर्तियों की मांग बनी हुई है। डीबीएस की रिपोर्ट के अनुसार, IT सेक्टर में पिछले साल अप्रैल की तुलना में इस साल अप्रैल में नौकरियों में 27 फीसदी की गिरावट आई है। इस साल 696 टेक कंपनियां नौकरियों में कटौती करेंगी।

Russian हीरों पर पाबंदी से 10 लाख रोजगार पर संकट
जी-7 देशों ने Russia में खनन वाले हीरों पर नई पाबंदी लगा दी है। इससे सूरत में 10 लाख लोगों के बेरोजगार होने की आशंका है। Russia के अलरोसा से भारत Russian हीरों का आयात करता है, जो वैश्विक हीरे के कच्चे उत्पादन का 30 फीसदी है। 
अगर प्रतिबंध जारी रहता है और हीरे की मांग बढ़ती है तो संकट बढ़ सकता है। दुनिया में बनने वाले हर 10 में से 9 हीरों की भारत में पॉलिश व कटाई होती है। 

जेम्स एंड जूलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन विपुल शाह ने कहा, अप्रैल, 2022 में अलरोसा पर अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद से हीरा उद्योग संकट का सामना कर रहा है। नई पाबंदी सूरत की हीरा फैक्टरियों के लिए झटका था।