logo

जजपा ने ऐलनाबाद हलके में मजबूती से शुरू किया सदस्यता अभियान: सुरेंद्र बैनीवाल/अनिल कासनियां

 
जजपा ने ऐलनाबाद हलके में मजबूती से शुरू किया सदस्यता अभियान: सुरेंद्र बैनीवाल/अनिल कासनियां

सिरसा। जननायक जनता पार्टी ने ऐलनाबाद विधानसभा में अपना सदस्यता अभियान मजबूती से शुरू कर दिया है। ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में जननायक जनता पार्टी ने सदस्यता अभियान को लेकर गिगोरानी, कागदाना, रामपुरा नवाबाबाद, चाहरवाला, जोगीवाला गांवों में सोमवार को पार्टी के सदस्यों ने अभियान चलाकर अनेक लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई व लोगों को पार्टी की नीतियों से भी अवगत करवाया। जननायक जनता पार्टी प्रदेश सचिव सुरेंद्र बैनीवाल व ऐलनाबाद हलका अध्यक्ष अनिल कासनिया ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला प्रदेश की जनता के हितों हेतु संघर्ष कर रहे हैं।

उन्होंने युवाओं को नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण, पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, बीसी वर्ग के लोगों को 8 प्रतिशत आरक्षण देने व बुजुर्गों को 3100 रुपये पेंशन करने का काम किया है, जिससे प्रदेश में उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है तथा वे प्रदेश में सबसे निर्विवाद व लोकप्रिय नेता बनकर उभर रहे हंै।

इस अवसर पर सतपाल बैनीवाल रायपुरिया, संदीप हुड्डा, जेपी सहू, विनोद मेहना, प्रहलाद बैनीवाल, सुभाष भाकर, धर्मवीर बगडिय़ा, रामेश्वर बैनीवाल, कृष्ण बैनीवाल, मांगेराम गिगोरानी सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।