logo

J&K-Naxal इलाकों से बाहर निकला गाड़ी उड़ाने का Formula, मुर्गी फार्म को बनाया IED तैयार करने की factory​​​​​

 
J&K-Naxal इलाकों से बाहर निकला गाड़ी उड़ाने का Formula, मुर्गी फार्म को बनाया IED तैयार करने की factory​​​​​

Mhara Hariyana News, New Delhi

वैश्विक आतंकी संगठन 'इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया'  (ISIS) अब भारत के विभिन्न क्षेत्रों में पांव पसारने लगा है। इसके लिए लोकल स्तर पर 'गुर्गे' तैयार किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा आतंक से संबंधित कई केसों की जांच में हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं। 
किसी जगह पर तो मुर्गी फार्म में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IEED) जैसा घातक विस्फोटक तैयार करने की ट्रेनिंग दी जा रही है तो कहीं इसके लिए मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की भर्ती हो रही है। 
कुछ वर्ष पहले तक IEED तैयार करने का Formula जम्मू कश्मीर और Naxal प्रभावित इलाकों तक सीमित था, लेकिन अब वह उस दायरे से बाहर निकल चुका है। देश के कई हिस्सों में 'ISIS' की मदद से 'IEED' तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

कहां तक फैली हैं स्लीपर सेल मॉड्यूल की जड़ें?
एनआईए ने इस मामले में दो वांछित फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आतंकी, राजस्थान और देश के दूसरे हिस्सों में वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। जांच एजेंसी ने गत वर्ष राजस्थान के जिला चित्तौड़गढ़ में 'एसयूएफए' आतंकवादी संगठन, जिसका लिंक ISIS से रहा है, के सदस्यों के कब्जे से विस्फोटक और IEED सामग्री जब्त की थी। 

इस केस में रतलाम के रहने वाले मोहम्मद यूनुस साकी और इमरान खान उर्फ यूसुफ को गिरफ्तार किया गया था। सोमवार को ये दोनों आरोपी, जयपुर स्थित एनआईए की विशेष Court में पेश किए गए। एनआईए को उम्मीद है कि इन दोनों की गिरफ्तारी से जांच एजेंसी को इस मामले की तह तक पहुंचने में मदद मिलेगी। 

इस संगठन के सदस्यों का लिंक, देश में ऐसे दूसरे कितने समूहों के साथ है। भारत में ISIS के सक्रिय सदस्यों का फैलाव कहां तक है। स्लीपर सेल मॉड्यूल की जड़ें कहां तक हैं। मोहम्मद यूनुस साकी और इमरान खान, इन दोनों आतंकियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया था। ये दोनों आतंकी, सक्रिय रूप से ISIS विचारधारा को फैलाने में लगे हुए थे। 

IEED निर्माण में उच्च प्रशिक्षण प्राप्त था 
जांच एजेंसी ने आरसी-18/2022/एनआईए/डीएलआई मामले में उक्त दोनों वांछित आरोपियों के कब्जे से विस्फोटक और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IEED) के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न घटकों को जब्त किया था। बाद में जांच से पता चला कि दोनों व्यक्तियों ने राजस्थान और भारत में अन्य जगहों पर आतंक/तबाही फैलाने के इरादे से IEED बनाने के लिए सामग्री और पदार्थ खरीदे थे। 

इन दोनों आतंकियों को IEED निर्माण में उच्च प्रशिक्षण प्राप्त था। मास्टरमाइंड इमरान खान के पोल्ट्री फार्म में IEED तैयार करने की ट्रेनिंग दी जाती थी। इस दौरान उन्हें यह भी बताया जाता था कि वे कच्चा माल कहां से प्राप्त कर सकते हैं। इस पोल्ट्री फार्म को एनआईए ने पिछले महीने ही कुर्क कर दिया था। 
गत वर्ष दोनों आरोपी मुंबई भाग गए थे। उन्होंने पुणे में कम से कम दो IEED प्रशिक्षण और निर्माण कार्यशालाएं आयोजित की थी। इस मामले में सरगना इमरान और 10 अन्य आरोपियों के खिलाफ एनआईए ने पिछले साल सितंबर में आरोप पत्र दायर किया था।