Jobs Alert: 12600 पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, 10वीं और 8वीं पास तुरंत करें अप्लाई
Dec 29, 2023, 10:07 IST
राज्य स्तरीय भर्ती आयोग, असम की ओर से निकाली गई क्लास 3 और क्लास 4 पदों पर भर्तियों के लिए आज आवेदन करने की लास्ट डेट है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह 29 दिसंबर 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट assam.gov.in के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं. एप्लीकेशन फाॅर्म ऑनलाइन मोड में ही सबमिट किए जानें हैं. लास्ट डेट के बाद किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे.
आयोग इस भर्ती प्रक्रिया के लिए कुल 12600 पदों को भरेगा, जिनमे क्लास 3 के 7600 और क्लास 4 के कुल 5000 पद शामिल हैं. आवेदन की प्रक्रिया 10 नवंबर 2023 से ही शुरू है. इस भर्ती का नोटिफिकेशन आयोग ने अक्टूबर 2023 में ही जारी कर दिया था.