KBKJ BO Collection: 100 करोड़ से पहले ही ढ़ेर हुई ‘किसी का भाई किसी की जान, 8वें दिन किया सबसे कम कलेक्शन
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan BO Collection: सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को रिलीज हुए आज 9 दिन हो गए हैं. लेकिन जैसा कि उम्मीद की जा रही थी कि ये फिल्म जरूर कोई नया रिकॉर्ड सेट करेगी. वैसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है और अब तो उम्मीद भी खत्म होने लगी है. सलमान खान की फिल्म दिन पर दिन कमाई के मामले में गिरती जा रही है.
इस हफ्ते की शुरुआत से ही ‘किसी का भाई किसी की जान’ का कलेक्शन नीचे गिरता जा रहा है. सलमान खान का जलवा अब बॉक्स ऑफिस पर फीका पड़ता हुआ दिख रहा है. शुरुआत के तीन दिन फिल्म ने अच्छी कमाई की. लेकिन अब दिन पर दिन कलेक्शन में गिरावट दर्ज हो रही है. वहीं आठवें दिन के आंकड़ें भी सामने आ गए हैं. जिन्हें देखने के बाद सलमान खान के फैंस काफी मायूस होने वाले हैं. जहां सातवें दिन फिल्म की कमाई ने मेकर्स की उम्मीदों का गला घोट दिया.