logo

लॉरेंस का भाई अमेरिका में सिंगर औजला व Sharry Maan के गीतों पर झूम रहा; बलकौर सिद्धू बोले- सब मिले हुए

 
लॉरेंस का भाई अमेरिका में सिंगर औजला व Sharry Maan के गीतों पर झूम रहा; बलकौर सिद्धू बोले- सब मिले हुए

Mhara Hariyana News, Amritsar
पंजाबी सिंगर सिद्धू Mussewala के कत्ल में शामिल Anmol अमेरिका में दिखा है। Anmol Mussewala हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस का भाई है।

वह पंजाबी सिंगर Karan Aujla और Sharry Maan के शो में पहुंचा हुआ था। सिद्धू Mussewala के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि सरकार की एक और बात झूठी निकली। ऐसा लगता है कि सब मिले हुए हैं।

बलकौर सिंह ने कहा कि उन्होंने एक रिपोर्ट में Anmol के Delhi Police द्वारा डिटेन करने की बात पढ़ी थी लेकिन यह बात भी झूठी निकली। उन्हें सरकार पर तरस आ रहा है। सरकार शायद Mussewala के दबाव में आकर बोल देती है।

गोल्डी बराड़ के अमेरिका में डिटेन होने की बात झूठी थी

पहले गोल्डी बराड़ के अमेरिका में डिटेन होने की बात झूठी निकली। उन्हें विधानसभा के बाहर मिलने का वादा करके सरकार मुकर गई। लॉरेंस का इंटरव्यू कहां हुआ, आज तक सरकार पता नहीं लगवा पाई है।

गौरतलब है कि कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में आयोजित कार्यक्रम की Video में Anmol भी स्टेज पर नजर आ रहा है। वह सेल्फी भी लेता नजर आ रहा है। यह Video बीते 16 अप्रैल की बताई जा रही है।

Anmol के इन सिंगर्स के साथ नजर आना इसलिए ज्यादा अहम है क्योंकि Mussewala के कत्ल के मामले में लगातार कुछ पंजाबी सिंगरों पर सवाल उठ रहे हैं। Mussewala के माता-पिता भी लगातार ये बात कहते रहे हैं कि उनके बेटे के कत्ल की साजिश में म्यूजिक इंडस्ट्री के लोग भी शामिल हैं।

Anmol ने गोल्डी बराड़ संग हत्याकांड को अंजाम दिया
पंजाब पुलिस की जांच में सामने आया था कि सिद्धू Mussewala के कत्ल की साजिश तिहाड़ जेल में बैठकर लॉरेंस ने रची थी। इसके बाद उसके भाई Anmol और भांजे सचिन ने कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर पूरी साजिश को अंजाम दिया। उन्होंने Mussewala की रेकी कराई। फिर शूटर्स और उनके लिए हथियारों का इंतजाम किया।

लॉरेंस ने कत्ल से पहले भारत से बाहर भेजा लॉरेंस की कोशिश थी कि सचिन और Anmol Mussewala का कत्ल करवाएं, लेकिन उसके बाद इस केस में उनका नाम न आए या फिर पुलिस उन्हें अरेस्ट न करे।

भाई को बचाने के लिए लॉरेंस ने Mussewala का कत्ल करवाने से पहले भाई Anmol और भांजे सचिन के फेक पासपोर्ट बनवाए और उन्हें बाहर भेज दिया। इसके बाद 29 मई को Mussewala की हत्या कर दी गई।

कीनिया से होते हुए अमेरिका पहुंचा Anmol
लॉरेंस ने भाई Anmol और भांजे सचिन थापन को एक साथ हत्या से पहले ही नकली पासपोर्ट पर विदेश भिजवा दिया था। थापन और सचिन पहले नेपाल गए थे। वहां से भागे सचिन थापन को तो पुलिस ने अजरबैजान में पकड़ लिया, लेकिन Anmol दुबई से कीनिया, कीनिया से दुबई और अब अमेरिका पहुंच चुका है।

Karan Aujla की सफाई की 4 बड़ी बातें
1. कॉमन फ्रेंड ने बुलाया था

सोशल मीडिया पर विरोध होने पर सिंगर Karan Aujla ने इस पर सफाई भी दी है। Karan Aujla ने कहा- मुझे नहीं लगा कि मुझे इसकी जरूरत है, लेकिन इतने सारे पोस्ट और संदेशों को देखने के बाद मैं रविवार को बेकर्सफील्ड CA में कार्यक्रम के बारे में स्पष्ट करना चाहता हूं। एक कलाकार के रूप में मुझे और भाई Sharry Maan को हमारे कॉमन फ्रेंड के अनुरोध पर एक रिसेप्शन शो में परफॉर्म करने के लिए बुक किया गया था।

2. हमें नहीं पता, शादी में कौन शामिल हो रहा
कलाकार के रूप में, हमें इस बात की जानकारी नहीं होती है कि हमारे द्वारा बुक किए गए शादी के शो में कौन शामिल हो रहा है या किसे आमंत्रित किया जा रहा है इसलिए मैं शादी के शो करना पसंद नहीं करता। मेरे ध्यान में लाया गया है कि मेरे व भाई शैरी के परफार्म करते समय एक संदिग्ध व्यक्ति पीछे था। जब तक मैंने इन पोस्ट और संदेशों को नहीं देखा तब तक मुझे नहीं पता था कि वह कौन हो सकता है।

3. मैं हर व्यक्ति को नोटिस नहीं करता, शो पर ध्यान देता हूं
एक कलाकार के रूप में मैं अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करता हूं और शो छोड़ देता हूं। मैं हर व्यक्ति को नोटिस नहीं करता क्योंकि आसपास बहुत से लोग हैं।

मैं यह भी कहना चाहूंगा कि कई कैमरे और फोन लगातार रिकॉर्डिंग कर रहे थे और आमतौर पर मैं जहां हूं, वहीं होता हूं। मैं कभी भी जानबूझकर इसमें शामिल नहीं होता या खुद को इस तरह की किसी भी चीज़ से नहीं जोड़ता।

4.मुझे इन चीजों में शामिल न करें
मुझे इन चीजों में शामिल न करें। एक कलाकार के रूप में आप पहले से ही कई चीजों से गुजर रहे हैं जैसा कि आप सभी अब जानते हैं। यह एक विनम्र अनुरोध होगा कि स्थिति को और जटिल न करें, आशा है कि इससे मामला स्पष्ट हो गया होगा।