logo

लिटिल प्लेनेट स्कूल नए भवन में हुआ स्थानांतरित

 
लिटिल प्लेनेट स्कूल नए भवन में हुआ स्थानांतरित
सिरसा। छोटे बच्चों के प्रसिद्ध स्कूल लिटिल प्लेनेट स्कूल रविवार को एमआईटीसी कॉलोनी में नए भवन में स्थानांतरित हो गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक डॉ. चांदनी मित्रा को बच्चों के अभिभावकों व शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी। 
वहीं स्कूल प्रबंधक डॉ. चांदनी मित्रा ने अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि स्कूल प्रबंधन पहले की मानिंद बच्चों के सुनहरे भविष्य को बनाने की दिशा में पहले से भी अधिक तत्परता से सक्रिय नजर आएगा। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन की ओर से आधुनिक शिक्षा का प्रबंध किया गया है जिसके बूते वे एडवांस पद्धति के साथ-साथ पारंपरिक भारतीय परिवेश में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। डॉ. चांदनी मित्रा ने अभिभावकों को यह भरोसा दिलाया कि इस शिक्षा के आधार पर छोटे बच्चे देश का स्वर्णिम भविष्य साबित होंगे। 
वहीं बच्चों के अभिभावकों ने भी नए स्कूल परिसर का मुआयना कर यहां उपलब्ध करवाई गई कक्षाएं, प्रयोगशालाएं व खेल मैदानों के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का भी अनुभव लिया और पूरा संतोष व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान भाविप, लायंस क्लब, वन विभाग व आरटीओ ऑफिस के अलावा शहर के अनेक गणमान्यजन मौजूद थे।