प्रेमी ने बारूद भरकर गिफ्ट दिया होम थियेटर: ब्लास्ट से दूल्हे और उसके भाई की हुई मौत

Mhara Hariyana News, Kabirdham
छत्तीसगढ़ के Kabirdham में सोमवार सुबह हुए ब्लास्ट मामले में Police ने नवविवाहिता के प्रेमी आरोपी सरजू मरकाम को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उसकी गिरफ्तारी मध्य प्रदेश के बालाघाट से की गई है। आरोपी ने गिफ्ट किए होम थियेटर में बारूद भरकर भेजा था।
इसके चलते हुए ब्लास्ट से दूल्हे और उसके भाई की मौत हो गई थी जबकि डेढ़ साल के बच्चे सहित छह लोग घासल हुए थे। इनमें से तीन का उपचार अभी भी अस्पताल में चल रहा है। युवक की तीन दिन पहले ही शादी हुई थी।
Love अफेयर का पता चलने के बाद खुला मामला
ग्राम चमारी स्थित मकान में सोमवार सुबह करीब नौ बजे तेज धमाका हुआ था। शुरुआती तौर पर इसमें सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका जताई गई थी। जांच के दौरान पता चला कि नए होम थियेटर में धमाका हुआ था।
Police जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि Home Threater गिफ्ट में मिला था और उसमें बारूद भरकर भेजा गया। नक्सल प्रभावित गांव होने के चलते Police इस एंगल से भी जांच कर रही थी। इस बीच Police को लव ट्राइंगल का पता चला। इस पर परिजनों से उपहार देने वालों की लिस्ट मांगी गई।
शादी के दूसरे दिन लड़की चली गई थी मायके
लड़के का विवाह घटना के दो दिन पहले ही ग्राम अंजना में हुआ था। हालांकि शादी के दूसरे दिन एक रस्म के कारण लड़की अपने मायके में चली गई थी।
SP उम्मेद सिंह ने बताया कि आरोपी सरजू मरकाम बालाघाट का रहने वाला है और Auto Mechanic है। पहले लड़की और उसका संबंध था, लेकिन फिर दोनों के बीच विवाद हुआ तो बातचीत बंद हो गई थी।
शादी से कुछ दिन पहले भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद ही आरोपी ने बदला लेने की ठानी।
Home threater के फटे डिब्बे से आरोपी तक पहुंची Police
Police अधीक्षक सिंह ने बताया कि, शादी में मिले गिफ्ट को लेकर पूछताछ की गई तो लड़की वालों ने Home threater मिलने की बात से इनकार कर दिया। इसके बाद जब होम थियेटर के डिब्बे की जांच की गई तो उसमें इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का पता चला।
Police ने वहां जाकर जानकारी जुटाई। दुकानदार ने फिर आरोपी के बारे में जानकारी दी। आरोपी शादी के दिन ही होम थियेटर को मंडप में छोड़कर चला गया था।
इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। जब सामान पैक हुआ तो म्यूजिक सिस्टम भी उसी के साथ घर में आ गया था।
खदान में काम करने के दौरान ले आया था बारूद
Police ने बताया कि आरोपी सरजू मरकाम ने होम थियेटर को बम बनाने के लिए अमोनियम नाइट्रेट, पेट्रोल और सुतली का इस्तेमाल किया था। आरोपी साल 2005 में मध्य प्रदेश की एक खदान में काम करता था।
उसी दौरान उसने वहां से आधा किलो अमोनियम नाइट्रेट चोरी कर लिया था। इसके बाद अपने पास रखे थे। विस्फोटक बनाने के लिए इसमें डेढ़ किलो बारूद का इस्तेमाल किया गया। एसपी उम्मेद सिंह ने जांच टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।