logo

LPG cylinder price : अब मिलेगी 9.5 करोड़ लोगों को महंगाई से बड़ी राहत, तो अब इस रेट पर खरीद सकेंगे LPG गैस सिलेंडर, सरकार देगी आम आदमी को महंगाई से छुटकारा

LPG cylinder price : देश के करोड़ो लोगो के लिए बड़े राहत की खबर सामने आई है,  सरकार की आम आदमी को महंगाई से राहत देने की एक बड़ी कोशिश है, अब आपको इस रेट पर मिलेगा गैस सिलेंडर, पूरी जानकारी पाने के लिए जुड़े रहे खबर के साथ अंत तक।
 
LPG cylinder price : अब मिलेगी 9.5 करोड़ लोगों को महंगाई से बड़ी राहत, तो अब इस रेट पर खरीद सकेंगे LPG गैस सिलेंडर, सरकार देगी आम आदमी को महंगाई से छुटकारा
Mhara Hariyana News, New Delhi: LPG cylinder price : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों के लिए गुड न्यूज है। आने वाले दिनों में आपको अब रसोई गैस सिलेंडर पर ज्यादा छूट मिल सकती है। दरअसल, सरकार अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस योजना (Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को राहत देने की तैयारी कर रही है। फिलहाल, इन लाभार्थियों को साल में 12 सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी मिलती है। उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले महीनों में अतिरिक्त राहत पर फैसला हो सकता है।

आम आदमी को महंगाई से मिलेगी राहत
खबर के मुताबिक कहा गया है कि सरकार की आम आदमी को महंगाई से राहत देने की एक कोशिश है। खबर के मुताबिक, इस खबर पर जब पेट्रोलियम मंत्रालय और वित्त मंत्रालय से ईमेल के जरिये जानकारी मांगी गई तो इस पर उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। सरकार की तरफ से राहत का यह प्रयास तब किया जा रहा है जब भू-राजनीतिक तनाव के चलते पेट्रोलियम प्रोडक्ट की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में ऊंचाई पर है।

पहले भी घटाए थे दाम
बीते 4 अक्टूबर को केंद्रीय कैबिनेट ने 9.5 करोड़ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों के लिए 100 रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दे दी थी। इससे पहले सरकार ने सितंबर में देशभर में सभी आम कस्टमर्स के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG gas cylinder) पर 200 रुपये की सब्सिडी को मंजूर किया था। फिलहाल उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के लाभार्थी एक सिलेंडर के लिए 603 रुपये का भुगतान करते हैं, जबकि आम कस्टमर दिल्ली में 903 रुपये देते हैं।


सरकार ने गरीब लोगों के लिए धुंए से बचने के लिए साल 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। सरकार ने हाल ही में साल 2024-26 के लिए 7.5 करोड़ और उज्जवला योजना के तहत फ्री कुकिंग गैस कनेक्शन देने के लिए अतिरिक्त 1650 करोड़ रुपये जारी किए हैं।