logo

Pakistan में बड़ा Rail accident: पटरी से उतरे हजारा Express के 10 डिब्बे; अब तक 30 की मौत, कई घायल

 
Pakistan में बड़ा Rail accident: पटरी से उतरे हजारा Express के 10 डिब्बे; अब तक 30 की मौत, कई घायल

Mhara Hariyana News, Islamabad
Pakistan में बड़े रेल Accident की खबर है। Pakistani मीडिया के अनुसार, रावलपिंडी से चलने वाली हजारा Express के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस Accident में अब तक 30 लोगों की मौत की खबर है। 100 के करीब लोगों के घायल होने की खबर है। 
हादसा सहारा रेलवे स्टेशन के नजदीक हुआ। यह स्टेशन शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित है। 

नजदीकी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित
Accident में प्रभावित लोगों को नवाबशाह के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेन के बेपटरी होने की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है। अधिकारी जांच कर रहे हैं।  Pakistani मीडिया ने Pakistani रेलवे के डिविजनल सुपरीटेंडेंट सुकुर मोहम्मदुर रहमान के हवाले बताया है कि  आठ से10 बोगियां पटरी से उतरी हैं। 
Police का कहना है कि प्रभावित बोगियों में से यात्रियों को निकाल लिया गया है। नजदीकी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। 

Pakistan में रेल हादसों में हुई बढ़ोतरी
Accident का शिकार हुई हाजरा Express में वही इंजन लगा हुआ था, जो इसी साल मार्च में हवेलियां से कराची जाने वाली ट्रेन में लगा था। बता दें कि वह ट्रेन भी रेलवे अधिकारियों की लापरवाही से भीषण Accident का शिकार होने से बाल-बाल बची थी। 
वहीं बीते दिनों ही कराची से सियालकोट जा रही अल्लामा इकबाल Express के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हालांकि इस Accident में किसी को चोट नहीं आई थी। Pakistan में रेल Accident आम होते जा रहे हैं। बीते एक दशक में Pakistan में कई बड़े रेल Accident हुए हैं और बीते सालों में इनमें तेजी आई है।