logo

Manipur घटना में पांचवां आरोपी गिरफ्तार, Police ने Rape, हत्या का केस दर्ज किया

 
Manipur घटना में पांचवां आरोपी गिरफ्तार, Police ने Rape, हत्या का केस दर्ज किया

Mhara Hariyana News, Manipur
Manipur में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने और सामूहिक Rape के मामले Police ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस तरह Manipur घटना में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इससे पहले Police ने 20 जुलाई को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। 

Manipur घटना में पांचवीं गिरफ्तारी
Manipur Police ने शनिवार को बताया कि महीने भर पुरानी वायरल वीडियो मामले में यह पांचवी गिरफ्तारी है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है और आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। एक वरिष्ठ Police अधिकारी ने बताया कि घटना Manipur के थाउबल जिले में चार मई को घटी, जहां महिलाओं को अगवा कर सामूहिक Rape किया गया। Police ने इस मामले में अपहरण, सामूहिक Rape और हत्या का मामला दर्ज किया है। 

आरक्षण के मुद्दे पर भड़की हिंसा
बता दें कि Manipur में मैतई समुदाय जनजातीय आरक्षण की मांग कर रहा है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को मैतई को आरक्षण देने का आदेश दिया था लेकिन तीन मई को कुकी और नागा जनजातियों ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे राज्य में हिंसा भड़क गई। मैतई समुदाय मुख्य तौर पर इंफाल और इसके आसपास के मैदानी इलाके में रहता है, जबकि नागा और कुकी जनजाति के लोग पहाड़ी इलाकों में रहते हैं। आरक्षण मिलने के बाद मैतई समुदाय के लोग भी पहाड़ी इलाकों में जमीन खरीद सकेंगे। 

सीएम ने इस्तीफा देने से किया इनकार
Manipur की घटना के बाद से सीएम एन बीरेन सिंह लोगों के निशाने पर हैं और उनसे इस्तीफा देने की मांग की जा रही है। हालांकि शुक्रवार को बीरेन सिंह ने इस्तीफा देने की बात से इनकार कर दिया और कहा कि फिलहाल उनका फोकस राज्य में कानून व्यवस्था कायम रखने पर है।