logo

Meerut में Manipur जैसी घटना: किठौर में किशोरी से दरिंदगी, Nude दौड़ाते रहे युवक

 
Meerut में Manipur जैसी घटना: किठौर में किशोरी से दरिंदगी, Nude दौड़ाते रहे युवक

Mhara Hariyana News, Meerut 
उत्तर प्रदेश के Meerut में Manipur जैसी घटना सामने आई है। यहां एक किशोरी को Without clothes के चार युवकों ने दौड़ाया। मांगने पर भी युवती को कपड़े नहीं दिए। वहीं इस घटना का video भी Viral हो गया है।

किठौर थानाक्षेत्र के एक गांव में तीन माह पहले किशोरी के साथ rape किया गया। आरोपी के दोस्तों ने rape का video भी बनाया जो रविवार को उसके भाई के mobile पर भेज दिया गया। video में आरोपी किशोरी के साथ क्रूरता की हदें पार कर दीं। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने rape के मुख्य आरोपी समेत तीन को Arrest कर जेल भेज दिया।

इंस्पेक्टर ऋषिपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता को साथ लेकर उसका भाई थाने पहुंचा और बताया कि रविवार को बहन से rape का video उसके mobile पर आया तो उसने बहन से पूछताछ की।

बहन ने बताया कि तीन माह पहले किठौर निवासी शाकिर ने उसके साथ rape किया और उसके तीन साथियों ने video बनाई थी। आरोपियों ने यह भी धमकी दी कि अगर घटना के बारे में किसी को बताया तो video Viral कर देंगे।

इस डर से किशोरी ने परिजनों को कुछ नहीं बताया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मुख्य आरोपी शाकिर उर्फ पप्पू, उसके दो साथियों Javed और आलम को Arrest कर लिया है, जबकि video बनाने में शामिल तीसरा आरोपी फरार है।