Mega E Auction:PNB कर रहा देशभर में प्रॉपर्टी की बड़ी नीलामी
PNB Mega E Auction: PNB ने बताया है कि देशभर में रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी और कमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए ऑनलाइन मेगा ऑक्शन आयोजित किया जा रहा है. बैंक कर्ज में डूबी अपनी रकम को वापस लेने के लिए प्रॉपर्टी को नीलाम कर रहा है.
नई दिल्ली :- अगर आप प्रॉपर्टी (Property) खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। पंजाब नेशनल बैंक सस्ते में प्लॉट, दुकान और मकान बेच रहा है। यह सरकारी बैंक बड़े लेवल पर प्रॉपर्टी की नीलामी करने जा रहा है। इस नीलामी में हिस्सा लेकर आप सस्ते में प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। पीएनबी (PNB) देशभर में प्रॉपर्टी की नीलामी कर रहा है। ई-ऑक्शन के जरिए पंजाब नेशनल बैंक इन प्रॉपर्टीज को बेच रहा है। पीएनबी की इस ई-नीलामी में रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी, कमर्शियल प्रॉपर्टी, एग्रीकल्चरल प्रॉपर्टी, सरकारी प्रॉपर्टी और इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी शामिल है।
पंजाब नेशनल बैंक(PNB) के इस मेगा ई-ऑक्शन में कोई भी व्यक्ति प्रॉपर्टी खरीद सकता है। पीएनबी ने अपनी वेबसाइट पर इस नीलामी के बारे में जानकारी दी है। इसके अनुसार बैंक 11,374 रेसिडेंशियल, 2,155 कमर्शियल, 1,133 इंडस्ट्रियल, 98 एग्रीकल्चरल, 34 सरकारी और 11 बैंक पार्टिसिपेटिंग प्रॉपर्टीज की नीलामी कर रहा है। इसके अलावा अगले 30 दिनों में 1,707 रेसिडेंशियल, 365 कमर्शियल और 177 इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी की नीलामी की जानी है। ये प्रॉपर्टीज डिफॉल्ट लिस्ट में हैं। देशभर में ये प्रॉपर्टीज मौजूद हैं।
कब होगी नीलामी:-
पॉपर्टीज की एक नीलामी पंजाब नेशनल बैंक 6 जुलाई को कर चुका है। वहीं, 20 जुलाई को मेगा ई-ऑक्शन होना है। पीएनबी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। ये वे प्रॉपर्टीज हैं, जो डिफॉल्ट लिस्ट में हैं। आप भी इस ऑक्शन में भाग लेकर सस्ते दाम में प्रॉपर्टीज खरीद सकते हैं।
इस तरह लगा सकते हैं बोली :-
ई-ऑक्शन में भाग लेने के लिए आपको बैंक की संबंधित ब्रांच में केवाईसी डॉक्यूमेंट्स दिखाने होंगे। आपको प्रॉपर्टी के लिए अर्नेस्ट मनी (EMD) भी जमा करानी होती है। केवाईसी और ईएमडी के बाद आवेदक की ईमेल आईडी पर लॉग-इन आईडी और पासवर्ड आएगा। इनको यूज करके आप नीलामी में भाग ले सकते हैं।