मूसेवाला मर्डर केस पर बड़ा खुलासा: Sachin बिश्रोई ने उगले राज, गाड़ी से लेकर हथियार तक की बात Police को बताई

Mhara Hariyana News, New Delhi
Punjabi गायक Sidhu Mussewala की हत्या की साजिश Delhi की तिहाड़ जेल में रची गई थी। Gangster Lawarance bisnoi ने इस साजिश के बारे में कनाडा में बैठे Goldi बरार व अनमोल Sachinको बताया था। इसके बाद Lawarance bisnoi ने अपने रिश्तेदार Sachin बिश्रोई को फोन कर सिद्धू की हत्या करने के लिए कहा था। ये बड़ा खुलासा Delhi Police की स्पेशल सेल की गिरफ्त में मौजूद Sachin बिश्रोई ने पूछताछ में किया है।
Gangster Sachin बिश्नोई ने पूछताछ में बताया कि लॉरेंस ने उसे यह कहकर विदेश जाने को कहा था कि यहां पर बड़ा कांड होने वाला है। वह बाहर चला जाए। इसके बाद वह फर्जी वीजा से दुबई चला गया था।
वहां Lawarance bisnoi ने उससे फोन पर कहा था कि Goldi बरार व अनमोल बिश्नोई के टच में रहना। Punjab के गायक Sidhu Mussewala का काम करना है। इसके बाद SachinGoldi बरार व अनमोल के संपर्क में रहने लगा।
Police अधिकारियों के अनुसार Goldi बरार ने Sachin को एक गाड़ी का इंतजाम करने को कहा था। Sachin ने राजस्थान के Gangster रोहित गोदारा (इस समय विदेश में है) से कहकर बोलेरो कार का इंतजाम किया था। राजस्थान नंबर की इस कार को राजस्थान से Punjabi गायक की हत्या करने वाले शूटर प्रियव्रत व अन्य Punjab लेकर गए थे।
इसी कार का हत्या में इस्तेमाल किया गया था। Sachin ने ये भी खुलासा किया है कि हत्या के लिए हथियारों का इंतजाम करने को कहा था। Goldi बरार के कहने पर Sachin ने हथियारों को एक दिन अपने पास रखा था। उसे हथियार भिवानी में Goldi बरार का आदमी देकर गया था।