MS Dhoni vs Hardik Pandya: एमएस धोनी आसानी से नहीं छोड़ेंगे, हार्दिक पंड्या को मिली बड़ी आहट!
May 22, 2023, 15:11 IST

नई दिल्ली: वो साल दूसरा था. ये साल दूसरा है. अब नया सीजन, नई चुनौती है. मैदान, विरोधी सब अलग हैं. IPL 2023 के क्वालीफायर वन में इस बार हार्दिक पंड्या के सामने एमएस धोनी का चैलेंज है. इसे आप चेले और गुरु की टक्कर भी कह सकते हैं. शायद यही वजह है कि गुजरात टाइटंस के कप्तान को इस बात की आहट तो मिल ही चुकी है कि CSK से संग्राम आसान नहीं रहने वाली.
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने ऐसी आहट के संकेत RCB को हराकर IPL 2023 से बाहर करने के बाद दिए हैं. उन्होंने मैच के बाद कहा कि इस बार उनकी टीम को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.