Mussewala के पिता बोले- Gangsters के हौसले बुलंद, वो दिन दूर नहीं, जब सरकार से छीन लेंगे control
Mhara Hariyana News, Mansa (Punjab)
Gangster Lawarnce bisnoi के भांजे Sachin को अजरबैजान से India लाने के बाद पंजाबी गायक सिद्धू Mussewala के पिता Balkaur Singh सिंह ने कहा कि राज्य में Gangsters के हौसले बुलंद हो चुके हैं। सरकार भी इन पर हाथ डालने से डरती है।
वे समय दूर नहीं, जब यह सरकार से control अपने हाथों में ले लेंगे। Balkaur Singh सिंह ने कहा कि Sachin को India लाना अच्छी बात है। लंबे समय से एजेंसियां इसके पीछे लगी थी लेकिन दूसरे देश में होने के कारण दिक्कतें आ रहीं हैं। अब यदि आ गया है तो पूछताछ के दौरान कुछ निकल ही आएगा।
उन्होंने कहा कि Sachin के खुलासे सरकार पर थप्पड़ के समान है। जेल में बैठ वे फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। खुद Gangsters ने कहा कि वे 5-5 करोड़ रुपये कमा रहे हैं। जेलों में किसी में इतनी हिम्मत नहीं है कि इनसे फोन लेकर साइड पर रख दे।
Balkaur Singh सिंह ने कहा कि परिवार की ओर से केस के Masterming को पकड़ने की मांग पहले दिन से हो रही है। विदेश में भी और कुछ यहां भी घूमते हैं। इन्हें पकड़ने की मांग करके वह थक चुके हैं। एसएसपी मानसा डॉ. नानक सिंह से उन्हें उम्मीद है। सरकार से उम्मीद अब खत्म हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों का बोलबाला ही इतना हो चुका है कि सरकार भी इन पर हाथ डालने से डरती है। मुख्यमंत्री के पास जेल विभाग और गृह विभाग है।