logo

किसान नेता जगबीर सिंह हत्याकांड मामले में दोषमुक्त हुए Naresh Tiket, 20 साल पहले हुआ था मर्डर

 
किसान नेता जगबीर सिंह हत्याकांड मामले में दोषमुक्त हुए Naresh Tiket, 20 साल पहले हुआ था मर्डर

Mhara Hariyana News, Muzaffarnagar
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान नेता चौधरी Jagbir Singh की हत्या के मामले में फैसला आ गया है। अदालत ने इस मामले में आरोपी Naresh Tiket को दोषमुक्त कर दिया है। वहीं, सोमवार सुबह से ही लोगों की अदालत के फैसले पर निगाएं टिकीं थीं।

बता दें कि अपर सत्र न्यायालय (विशेष न्यायालय गैंगस्टर एक्ट) कोर्ट नंबर पांच के पीठासीन अधिकारी अशोक कुमार ने इस प्रकरण की सुनवाई की है। मुजफ्फरनगर में किसान नेता चौधरी Jagbir Singh की हत्या के मामले में भाकियू अध्यक्ष चौधरी Naresh Tiket को दोषमुक्त कर दिया गया है।

करीब 20 साल बाद आ रहे फैसले को लेकर सुबह से ही कचहरी परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वहीं, फैसले के दौरान कचहरी परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

मुजफ्फरनगर जिले के सबसे चर्चित मामलों में शामिल हत्याकांड़ के फैसले पर लोगों की निगाह टिकी थी। पूर्व मंत्री योगराज सिंह मामले में वादी है। 

क्या था मामला
किसान नेता Jagbir Singh की छह सितंबर 2003 को भौराकलां थाना क्षेत्र के अलावलपुर माजरा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पूर्व मंत्री एवं रालोद नेता योगराज सिंह ने मामले में अलावलपुर गांव के राजीव उर्फ बिट्टू और प्रवीण के अलावा सिसौली निवासी भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी Naresh Tiket के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था। 
मुकदमे के विचारण के दौरान प्रवीण और बिट्टू की मौत हो चुकी है। जांच में पुलिस और सीबीसीआईडी ने चौधरी Naresh Tiket को क्लीन चिट दे दी थी। मगर, सत्र परीक्षण शुरू होने पर वादी के बयान अंतर्गत धारा 319 के तहत अदालत ने उन्हें आरोपी के रूप में तलब किया था।