ना टाटा और ना ही अंबानी, एलआईसी ने छोड़ा इन दिग्गज कंपनियों को पीछे
पिछले हफ्ते शेयर बाजार सिर्फ 4 दिन ही खुला रहा और सेंसेक्स रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. सेंसेक्स में 1100 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. जिसकी वजह से टॉप टेन कंपनियों के मार्केट में करीब 1.30 लाख करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला. खास बात तो ये है कि सबसे ज्यादा फायदा ना तो टाटा की कंपनी में देखने को मिला और ना ही रिलायंस इंडस्ट्रीज में इजाफा हुआ. इन दोनों कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए एचडीएफसी और एलआईसी के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली. वैसे साल के पिछले हफ्ते 28 दिसंबर को सेंसेक्स 72,484.34 अंकों के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया. वहीं 29 दिसंबर को सेसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट देखने को मिली थी. आइए आपको भी बताते ह्रैं कि आखिर देश की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप में कितना इजाफा देखने को मिला है?
इन कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा
एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में 29,828.84 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और कुल मार्केट कैप बढ़कर 12,97,972.04 करोड़ रुपए हो गया.
एलआईसी के मार्केट में 25,426.49 करोड़ रुपए का हुआ और देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी का मार्केट कैप 5,27,062.06 करोड़ रुपए हो गया.
भारती एयरटेल का मार्केट कैप 24,510.96 करोड़ रुपए बढ़कर 5,80,645.54 करोड़ हो गया.
देश की सबसे बड़ी कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 20,735.14 करोड़ रुपए बढ़कर 6,25,778.39 करोड़ रुपए हो गया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के एमकैप में 13,633.07 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और वैल्यूएशन बढ़कर 17,48,827.92 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
देश की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार आईटीसी के मार्केट कैप में 9,164.74 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और एमकैप कढ़कर 5,76,809.77 करोड़ रुपए हो गया.
भारतीय स्टेट बैंक के एमकैप में 4,730.04 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली, जिसकी वजह से कंपनी का वैल्यूएशन 5,72,915.46 करोड़ रुपए हो गई.
देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट लेंडर आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 1,869.94 करोड़ रुपए बढ़कर 6,98,965.47 करोड़ रुपए हो गया.
आईटी कंपनियों को लगा झटका
वहीं दूसरी और टॉप कंपनियों में शुमार देश की दो टॉप टेक कंपनियों को बड़ा झटका लगा है. सबसे पहले टीसीएस की बात करते हैं. टीसीएस के मार्केट कैप में 11,105.22 करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली और मार्केट कैप कम होकर 13,88,591.70 करोड़ रुपए हो गया. वहीं दूसरी ओर देश की दूसरी बड़ी टेक कंपनी के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली है. इंफोसिस को पिछले हफ्ते 7,946.24 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ और मार्केट कैप घटकर 6,40,351.80 करोड़ रुपए रह गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे मूल्यवान कंपनी का खिताब बरकरार रखा है, उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक और एलआईसी हैं.