logo

New Rules 2024: आज से साल ही नहीं ये 8 नियम भी बदल गए,आपकी जेब पर ऐसे बढ़ेगा बोझ

 
1 Jan 2024 Rules: आज से साल ही नहीं ये 8 नियम भी बदल गए,आपकी जेब पर ऐसे बढ़ेगा बोझ

Mhara Hariyana News, New Delhi: आज से नए साल का आगाज हो गया है. देश में हर महीने की पहली तारीख को कई बड़े बदलाव होते हैं. जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब पर होता है. नए साल के पहले ही दिन सरकार ने आम जनता को खुशखबरी दी है. नए साल के पहले दिन कमर्शियल गैस के दाम कम हुए हैं. इसके अलावा आज से कौन से नियम बदलने वाले हैं, इनकी जानकारी होना जरूरी है. आइए आपको बताते हैं आज से होने वाले बदलावों के बारे में…

नए सिम कार्ड नियम
1 जनवरी 2024 से सिम कार्ड खरीदने और रखने के नियम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब सिम कार्ड खरीदने पर सिर्फ डिजिटल KYC ही होगी. इससे पहले डॉक्यूमेंट्स का फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाता था.

UPI ID हो गई डीएक्टिवेट

नए साल से नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई (NPCI) नई पॉलिसी लागू कर रहा है. इसके तहत एक या उससे ज्यादा साल से इनएक्टिविट यूपीआई आईडी को ब्लॉक कर दिया जाएगा.

1 जनवरी को एलपीजी के रेट

आईओसीएल ने देश के लोगों को नए साल का तोहफा दिया है. 19 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत में एक महीने में दूसरी बार गिरावट देखने को मिली है. वैसे दाम में मामूली गिरावट है. अगर इसे पूरे महीने के हिसाब से कैलकुलेट करें तो कीमत में 39 रुपए से लेकर 44 रुपए तक की गिरावट आई है.

म्युचुअल फंड और डीमैट अकाउंट वालों को बड़ी राहत

मार्केट रेगुलेटर सेबी ने म्युचुअल फंड और डीमैट खाता में नॉमिनेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. पहले नॉमिनी बताने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर थी. अब 6 महीने का समय और दे दिया गया है. अब नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 30 जून, 2024 कर दी गई है.

बंद हो सकता है जीमेल अकाउंट

अगर आपने अपने जीमेल अकाउंट को 1-2 साल से इस्तेमाल नहीं किया है तो आपका गूगल का जीमेल अकाउंट बंद हो सकता है. गूगल का ये नियम सिर्फ पर्सनल अकाउंट पर होगा. ये नियम बिजनेस अकाउंट पर लागू नहीं होगा.

इनकम टैक्स डेडलाइन

असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए आईटीआर फाइल करने की आखिरी डेट 31 दिसंबर को खत्म हो गई है. इसके बाद आपको इस साल के लिए आईटीआर दाखिल करने का मौका नहीं मिलेगा.

बैंक लॉकर एग्रीमेंट

आज बैंक के नए लॉकर एग्रीमेंट को साइन करने की डेडलाइन खत्म हो रही है. इसके बाद बाद जब तक आप नया लॉकर एग्रीमेंट साइन नहीं करते हैं, तब तक आपको लॉकर ऑपरेट करने की सुविधा नहीं मिलेगी.

गाड़ियां होंगी महंगी
आज यानी 1 जनवरी से मारुति सुजुकी, महिंद्रा और ऑडी जैसी कई कंपनियों की कारें महंगी हो रही हैं. गाड़ियों की कीमतों में 2-3 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है.

There is going to be a big change in the rules of buying and keeping SIM cards from January 1, 2024. Now there will be only digital KYC on purchasing SIM card. Earlier, physical verification of documents was done.

UPI ID has been deactivated. National Payment Corporation of India i.e. NPCI is implementing a new policy from the new year.

Under this, UPI IDs that have been inactive for one or more years will be blocked. On January 1, IOCL has given a New Year gift to the people of the country by increasing the rates of LPG. The price of 19 kg gas cylinder has seen a decline for the second time in a month.

However, there is a slight decline in the price. If we calculate it for the whole month then the price has fallen from Rs 39 to Rs 44. Big relief to mutual fund and demat account holders: Market regulator SEBI has extended the last date for nomination in mutual fund and demat accounts. Earlier the last date for declaring the nominee was 31 December.

Now 6 more months time has been given. Now the last date for nomination has been extended to June 30, 2024. Gmail account may be closed. If you have not used your Gmail account for 1-2 years, then your Google Gmail account may be closed.

This rule of Google will be applicable only on personal accounts. This rule will not apply to business accounts. Income Tax Deadline: The last date to file ITR for assessment year 2022-23 has ended on December 31. After this you will not get a chance to file ITR for this year.

Bank Locker Agreement: Today the deadline for signing the new locker agreement of the bank is ending. After this, unless you sign a new locker agreement, you will not get the facility to operate the locker. Cars will become expensive today i.e. from January 1, cars of many companies like Maruti Suzuki, Mahindra and Audi are becoming expensive. The prices of vehicles are increasing by 2-3 percent.