logo

NIA की टीम ने सिरसा के गांव तख्तमल में दी दस्तक, जगसीर सिंह उर्फ जग्गा के घर पर लगाया प्रोपर्टी अटैच का बोर्ड

इंस्पेक्टर अविनाश डागर की अगुवाई में पहुंची एनआइए की टीम
 
s
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, sirsa, सिरसा।  केंद्रीय जांच एजेंसी नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी(एनआईए)ने मंगलवार को कालांवाली थाना क्षेत्र के गांव तख्तमल में दस्तक दी। इंस्पेक्टर अविनाश डागर की अगुवाई में एनआईए की टीम सिरसा पहुंची। इसके बाद कालांवाली पुलिस को साथ लेकर गांव तख्तमल पहुंची। एनआईए ने नशा तस्कर जगसीर सिंह उर्फ जग्गा सिंह पुत्र विछत्र सिंह के घर पर प्रोपर्टी अटैच का बोर्ड लगाया। 

तख्तमल में जग्गा के परिजन घर पर नहीं थे। घर पर ताला लगा हुआ था। एनआईए की टीम ने घर के बाहर प्रोपर्टी अटैच का बोर्ड लगाया, जबकि घर के गेट पर प्रोपर्टी अटैच का नोटिस चस्पा किया। इसके बाद एनआईए की टीम दोपहर में वापस लौट गई

21 फरवरी को पांच टीमों ने दी थी दबिश

कुख्यात तस्करों की आतंकवादी संगठनों से सांठगांठ की जांच कर रही एनआईए ने बीती 21 फरवरी को भी सिरसा में दस्तक दी थी। एनआईए की पांच टीमों ने सिरसा पुलिस के साथ औचक छापेमारी की थी।  एनआईए तथा जिला सिरसा की  संयुक्त पुलिस टीमों ने कालांवली, डबवाली तथा मल्लेका तथा तख्तमल क्षेत्र सहित करीब 5 स्थानों पर  संयुक्त छापेमारी कर कई संदिग्ध किस्म के लोगों से पूछताछ की।

बलकौर के घर भी ली तलाशी

एनआईए की टीम ने इससे पहले भी डबवाली में कुलदीप सिंह के घर से प्रॉपर्टी का रिकार्ड लिया था। जबकि कालांवाली में जग्गा तख्तमल के साथी बलकौर सिंह के घर को तलाशा था। टीम में कालांवाली में ही विनोद उर्फ बिट्टू के घर की भी तलाशी ली थी। 

दिसंबर में भी थी जांच

एनआईए पिछले वर्ष 21 दिसंबर को भी सिरसा में आई। एनआईए ने कालांवाली के तख्तमल के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जग्गा सिंह के घर छापा मारा था। यहां पर हथियार मिले थे। चौटाला गांव निवासी छोटू भाट के घर से वॉकी टॉकी व कारतूस बरामद हुए थे।