logo

अहमदाबाद में तेज रफ्तार jaguar ने भीड़ को कुचला, हादसे में Police जवान सहित नौ लोगों की मौत

 
अहमदाबाद में तेज रफ्तार jaguar ने भीड़ को कुचला, हादसे में Police जवान सहित नौ लोगों की मौत

Mhara Hariyana News, Ahmedabad
गुजरात के अमहदाबाद में भीषण सड़क हादसा हो गया। गुरुवार तड़के एक सड़क हादसे को देखने रुके लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि, कई लोग घायल हैं। मौके पर Police और एंबुलेंस ने मोर्चा संभाल लिया है।

यह है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदाबाद में सरखेज-गांधीनगर (एसजी) Highway पर बने इस्कॉन ब्रिज पर एक डंपर ने एसयूवी को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद डंपर Driver मौके से फरार हो गया। हादसे के कारण मौके पर भीड़ लग गई थी। 

एक Police कॉन्सटेबल की मौत
इस दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार jaguar कार आ रही थी। लापरवाही के कारण कार ने वहां खड़े लोगों को कुचल दिया। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। मृतकों की सूची में एक Police कॉन्सटेबल और एक होमगार्ड जवान भी शामिल हैं। वहीं करीब 13 लोग घायल हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, मृतकों में बोटाद और सुरेंद्रनगर के युवा शामिल थे।

देर रात की घटना
Police ने बताया कि यह दुर्घटना सरखेज-गांधीनगर (एसजी) Highway पर बने इस्कॉन ब्रिज पर देर रात करीब 1:15 बजे हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब लग्जरी कार भीड़ में घुसी तो कई लोग घटनास्थल से करीब 20 से 25 फीट दूर जा गिरे थे।