Satluj में लापता दंपती समेत तीन लोगों का नहीं मिला सुराग, NDRF और गृहरक्षक की Team कर रही तलाश
Jul 27, 2023, 13:11 IST
Mhara Hariyana News, KINNAUR
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के छोल्टू-जानी संपर्क मार्ग पर बुधवार देर शाम अनियंत्रित होकर Satluj नदी में गिरी पिकअप में सवार दंपती समेत तीन लोगों का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। NDRF और गृहरक्षक की Team लापता लोगों की तलाश कर रही है। लेकिन उफनती Satluj तलाशी अभियान में बाधा बन रही है।
हादसे में एक महिला घायल है। बता दें पिकअप टापरी से जानी की ओर जा रही थी कि अचानक छोल्टू-जानी संपर्क सड़क पर तेनांग में गाड़ी Satluj में जा गिरी। गाड़ी में सवार वाहन मालिक एवं चालक जीवन सिंह नेगी (43) उनकी पत्नी चंपा देवी (44) और अनीता (34) तीनों निवासी जानी जिला किन्नौर Satluj के तेज बहाव में बह गए। अन्य महिला राजकुमारी गाड़ी से गिरकर नदी किनारे जा गिरी और घायल हो गई।