logo

गैंगस्टर लॉरेंस के इंटरव्यू पर अमृतपाल ने कहा- सरकारें सिखों के खून की दुश्मन, ये तो उन्हें मंत्री भी बना सकती हैं

 
गैंगस्टर लॉरेंस के इंटरव्यू पर अमृतपाल ने कहा- सरकारें सिखों के खून की दुश्मन, ये तो उन्हें मंत्री भी बना सकती हैं

Mhara Hariyana News, Amritsar
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के मामले में अब वारिस पंजाब दे के जत्थेदार अमृतपाल सिंह ने भी बड़ा बयान दिया है। अमृतपाल सिंह ने सरकारों को सिखों के खून का दुश्मन बताया है। वहीं दूसरी तरफ अंगरक्षकों के असलहों के लाइसेंस रद होने के मामले में भी अमृतपाल सिंह ने खालसे के पास हथियारों की कमी ना होने की बात कही है।

अमृतपाल सिंह विशेष कार्यक्रम के तहत रैली निकाल रहा था। तभी जब पत्रकारों ने लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बारे में पूछा तो अमृपताल ने कहा कि सरकारें सिखों के खून की दुश्मन हैं, अन्य जो मर्जी करते रहें। 
हो सकता है उन्हें मंत्री बनाने की तरफ भी बढ़ जाएं। ऐसा भिंडरांवाला के समय में भी हुआ था। सिखों ने जहाज अगवा किया तो उन्हें सजाएं मिली, बाकियों ने कुछ किया तो उन्हें मंत्री बना दिया।

सिखों से हमेशा भेदभाव होता आया है
अमृपाल ने कहा कि सिखों से भेदभाव होता आया है और होता रहेगा। नौजवानों से गुजारिश है कि वे पंथ के लिए काम करें और करते रहें। हमने पंथ और पंजाब की रक्षा करनी है।
 किसी के पीछे लग कर अपनों के खून का दुश्मन नहीं बनना, जैसा सिद्धू मूसेवाला मामले में हुआ। अभी संभलने की जरूरत है।

हथियारों के मामले में भी बोले अमृतपाल
जब अंगरक्षकों के हथियारों के लाइसेंस सरकार द्वारा रद किए जाने बारे में पूछा गया तो अमृतपाल सिंह ने कहा कि खालसा के पास हथियार बहुत हैं। असला कहीं नहीं जाएगा महाराज की कृपा बनी रहनी चाहिए।

बंदी सिखों की रिहाई मोर्चे पर भी पहुंचेगा अमृतपाल
अमृतपाल सिंह ने कहा कि वह जल्द ही बंदी सिखों की रिहाई के लिए लगाए गए मोर्चे में भी जाएगा। अजनाला हिंसा के बाद वहां का कार्यक्रम था, लेकिन उनके संगठन के 100 सदस्य हमेशा ही मोर्चे में साथ रहे हैं। वह भी जल्द मोर्चे में पहुंचेगा।