logo

Helmet लगाया होता एक वर्षीय दिव्यांश न होता अनाथ: truck ने bike सवार दंपती को कुचला

 
Helmet लगाया होता एक वर्षीय दिव्यांश न होता अनाथ: truck ने bike सवार दंपती को कुचला

Mhara Hariyana News, Lalitpur
यूपी के ललितपुर स्थित तालबेहट कोतवाली क्षेत्र में नेशनल highway स्थित बम्हौरी सर में अनियंत्रत truck से कुचलकर bike सवार दंपती की मौत हो गई और एक साल का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची Police ने गंभीर घायल मासूम को सीएचसी भेजा जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख Medical College झांसी रेफर कर दिया। Police ने दंपती के शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खांदी के मजरा शाहपुर निवासी Komal (26) पुत्र धनुषराम रक्षाबंधन पर वह पत्नी Sapna (22) और एक वर्षीय पुत्र दिव्यांश के साथ bike से अपनी ससुराल गांव बरौदाड़ाग गया था। त्योहार मनाने के बाद दंपती शुक्रवार को बेटे सहित वापस लौट रहे थे। 
दोपहर करीब एक बजे नेशनल highway स्थित ग्राम बम्हौरी सर के निकट पीछे से तेज गति से आ रहे truck ने bike सवार दंपती को तेज टक्कर मार दी जिससे वह दोनों truck के पहिए के नीचे आकर लहूलुहान हो गए। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मासूम दिव्यांश टक्कर लगने से दूर जाकर डिवाइडर के बीच में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। 

उधर से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल Police को घटना की सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र Police बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों के शवों को घटनास्थल से हटवाकर सीएचसी भेज दिया जहां से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 
वहीं घायल मासूम को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद Medical College रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन सीएचसी पहुंच गए और शव देखते ही कोहराम मच गया। 
परिजनों के मुताबिक मृतक Komal अपने चार भाइयों में सबसे छोटा है। उधर मौका पाकर चालक truck छोड़कर भाग गया। Police ने truck को कब्जे में ले लिया।

truck की टक्कर से bike सवार दंपती की मौत हुई और उसका एक वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी से Medical College भेजा गया। घटनास्थल से truck को कब्जे में ले लिया गया। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। -विनोद कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक
Helmet लगाए होते तो बच सकती थी जान
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक bike सवार Komal Helmet नहीं लगाए था जिससे उसके व पत्नी के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। लोगों का कहना था कि यदि वह लोग Helmet लगाए होते तो दोनों की जान बच सकती थी।