logo

अमृतसर में मां-बाप व बच्चे की जिंदा जलकर मौत, देर रात मकान में लगी आग

 
अमृतसर में मां-बाप व बच्चे की जिंदा जलकर मौत, देर रात मकान में लगी आग

Mhara Hariyana News, Ludhina
पंजाब के अमृतसर में रोज enclave स्थित मकान में shot circuit के कारण भयंकर आग लग गई। हादसे में 3 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि 4 लोग बुरी तरह झुलस गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शुरूआती जांच में अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले उनकी दम घुटने से बेहोश हो गए, फिर जलने से उनकी मौत हो गई।

इस्लामाबाद के रोज एनक्लेव स्थित कोठी नंबर 18 अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों ने लपटें देखकर तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिस समय आग लगी घर में 7 लोग सोए हुए थे। जब उनकी नींद खुली तो आग इतनी बढ़ चुकी थी कि वे बाहर नहीं निकल पाए और उनकी जिंदा जलने से मौत हो गई।

3 लोगों की मौत, 4 घायल
मरने वालों की पहचान तजिंदर सिंह (40), मंदीप कौर (39) और बेटे दिलप्रीत के रूप में हुई है। वहीं सहज, दिलवांश, किरन और सुखमन दूसरे कमरे में सो रहे थे। वह भी आग से झुलस गए, लेकिन वह समय रहते बाहर निकल गए। घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।​

पहले जब आग लगी तो लोगों ने उसे पर काबू पाने की काफी कोशिश की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अभी यही बात सामने आई है कि shot circuit की वजह से ही आग लगी है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है।

दम घुटने से हुई मौत
आसपास के रहने वाले लोगों का कहना है कि आग की वजह से पूरे घर में धुआं फैल गया था। सो रहे परिवार को संभलने का मौके नहीं मिला। धुएं की वजह से उनका दम घुट गया और उनकी मौत हो गई।