logo

हरियाणा के फतेहाबाद में 15 हजार रुपये रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने पकड़ा, दुकान का इंतकाल चढ़ाने की एवज में मांगी थी 25 हजार रिश्वत
 
े

Mhara Hariyana News, Fatehabad। 
हरियाणा के फतेहाबाद में मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी को गिरफ्तार किया। आरोप है कि कुलां क्षेत्र में स्थित दुकान का इंतकाल चढ़ाने की एवज में 25 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता दुकानदार 10 हजार रुपये पहले दे चुका था। आज जब पटवारी बकाया 15 हजार रुपये लेने के लिए आया तो उसे एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।  ब्यूरो की टीम मामले में जांच पड़ताल में जुटी है।

एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी जुगल किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव नन्हेड़ी निवासी सुभाष ने शिकायत में बताया कि उसकी तहसील कुलां के सामने ही मिठाई की दुकान है। दो-तीन दिन पहले उसने शिकायत दी थी कि कुलां के पटवारी धर्मवीर द्वारा उससे दुकान का इंतकाल चढ़ाने के नाम पर 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई है। इसमें 10 हजार रुपए वह दे चुका है। अब 15 हजार रुपए और मांगे जा रहे हैं।

दुकान मालिक की मौत के बाद चढ़वाना था इंतकाल
इसी शिकायत के आधार पर मंगलवार को एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट ट्रेजरी अधिकारी राकेश कुमार के साथ जाकर पटवारी को उनके कार्यालय के बाहर एक चाय की दुकान पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा । उन्होंने बताया कि दुकानदार ने 2005 में दुकान ली थी, लेकिन इंतकाल नहीं चढ़वाया था। अब दुकान मालिक की मौत होने के बाद वह इंतकाल चढ़वाना चाहता है।

नायब तहसीलदार से भी की जाएगी पूछताछ
शिकायतकर्ता दुकानदार के अनुसार इंतकाल चढ़ाने के लिए चक्कर काटकर परेशान हो गया तो पटवारी द्वारा उससे रिश्वत मांगी गई। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने बताया है कि पटवारी ने उसे यह भी कहा था कि उसने नायब तहसीलदार को भी रुपए देने हैं। इसी बात को लेकर नायब तहसीलदार से भी पूछताछ की जाएगी। फिलहाल आगामी कार्रवाई जारी है।