logo

सिरसा में सरकारी प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जों को लेकर जनहित याचिका की चेतावनी

एचएसवीपी ने दिये अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश
 
ूे

,
सिरसा, 8 नवंबर(हप्र)। व्हीस्ल ब्लोअर प्रो. करतार सिंह द्वारा शहर के सिरसा शहर के विभिन्न मार्गों पर सरकारी प्रोपर्टी पर अतिक्रमण व अवैध कब्जों को लेकर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल करने की चेतावनी पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) हरकत में आ गया है। सिरसा की जनता भवन रोड, डबवाली रोड, सिविल अस्पताल रोड, सरकूलर रोड व अन्य स्थानों पर सुनियोजित तरीके से किए गए अवैध कब्जों को लेकर प्रो. करतार सिंह द्वारा लगातार शिकायत करने पर भी जब शासन-प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो उन्होंने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल करने की चेतावनी दी। उनकी ओर से 31 अक्टूबर को चेतावनी पत्र दिया गया, जिस पर 31 अक्टूबर को ही हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन अधिकारी ने इस्टेट ऑफिसर सिरसा व हिसार को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एचएसवीपी के इन्फोरसमेंट आफिसर(प्रवर्तन अधिकारी) की ओर से इस्टेट ऑपिसर को भेजे गए पत्र में सिरसा शहर में सरकारी प्रोपर्टी पर किए गए अवैध कब्जों के मामले में कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत दी गई है। आदेश पत्र में कहा गया कि अधिकारी स्वयं मौका मुआयना करें और अनाधिकृत निर्माण अथवा अतिक्रमण को हटवाएं। इस बारे में एटीआर (एक्शन टेकन रिपोर्ट) शिकायतकत्र्ता प्रो. करतार सिंह को सीधे उपलब्ध करवाएं।
------
सुनियोजित कब्जों का सिलसिला जारी
सिरसा में सरकारी प्रोपर्टी पर सुनियोजित तरीके से अवैध कब्जे करवाने का सिलसिला लगातार बढ़ा है। एनजीओ के नाम पर करोड़ों की प्रोपर्टी पर धर्म के नाम पर कब्जा जमा लिया गया। जिस विभाग और अधिकारी को कार्रवाई करनी होती है, वे अधिकारी हाथ पर हाथ धर कर बैठे रहें। इसी वजह से एक के बाद एक जगह पर कब्जे का सिलसिला चलता रहा। व्हीस्ल ब्लोअर प्रो. करतार सिंह द्वारा मुख्य सचिव, डीजीपी, मुख्य प्रशासक एचएसवीपी, डीसी सिरसा व एसपी सिरसा को लिखे गए पत्र में जनता भवन रोड स्थित विकसित की गई बगीची का विशेष रूप से उल्लेख किया गया है। इसी प्रकार साथ लगते पार्क, ग्रीन बेल्ट में गौशाला का संचालन भी कार्रवाई की जद में आ सकते है।