इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलता देख पीएम बौखलाए : जयराम रमेश
सिरसा: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया इंचार्ज जयराम रमेश ने कहा कि इंडिया गठबंधन को इस चुनाव में बहुमत मिलता देख देश के प्रधानमंत्री बौखला गए हैं और वे सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने के लिए ब्यानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिणी भारत में बीजेपी साफ है जबकि उत्तर व पूर्व में भाजपा हॉफ है। जयराम रमेश सोमवार को सिरसा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
जयराम रमेश ने कहा कि मतदान के पहले दो चरणों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा यह समझ गई थी ये चुनाव उनके हाथ से फिसल गया है और जनता इस बार उन्हें हरा कर इंडिया गठबंधन को जीता रही है। जिसके बाद से पीएम बार बार ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं जो कांग्रेस के पांच न्याय और 25 गारंटी कार्यक्रम में नहीं है। प्रधानमंी हिंदू मुस्लिम, मंगलसूत्र, भैंस इत्यादि मुद्दे उठा रहे हैं। जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री अब झूठ का सहारा लेकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। वे अपने टीवी इंटरव्यूज में सिर्फ प्रवचन दे रहे हैं जबकि उनसे महंगाई, बेरोजगारी, कृषि इत्यादि पर कोई सवाल नहीं किया जा रहा है। रमेश ने आरोप लगाया कि पीएम की समस्या ये है कि वे सच नहीं बोल सकते। उन्होंने कहा कि पीएम ने 19 नवंबर 2021 को तीन कृषि कानून वापिस लेने का ऐलान करते हुए किसान संगठनों को एमएसपी का आश्वासन दिया था और कर्ज माफी की भी बात की थी। लेकिन अभी तक किसानों की मांग पूरी नहीं हुई। वे किसानों को भटका रहे हैं, उन्हें गुमराह कर रहे हैं।
पराली जलाने वाले किसान होंगे एमएसपी से बाहर
जयराम रमेश ने कहा कि यूपीए सरकार के समय किसानों का 72 हजार करोड़ का ऋण माफ किया गया जबकि इस मोेदी सरकार ने किसानों का एक पैसे का कर्ज माफी नहीं किया बल्कि अपने 22-23 बिजनसमैन दोस्तों का 16 हजार करोड़ रुपए का ऋण माफ किया है। वहीं किसानों के मामले पर उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा में किसानों द्वारा पराली जलाया जाना उनकी मजबूरी है यह उनकी जीविका से जुड़ा मुद्दा है। लेकिन यहां भाजपा हल निकालने की बजाय उन किसानों को एमएसपी से बाहर करना चाहती है जो पराली जलाते हैं। रमेश ने कहा कि कांग्रेस इस बार पांच न्याय और 25 गारंटी वाले न्याय पत्र (मैनेफेस्टो) के साथ लोगों के बीच गई है। और लोगों को कांग्रेस की ये नीतियां बहुत पसंद आ रही हैं।
योगी आदित्यनाथ आरक्षण के खिलाफ
कांग्रेस के राष्टÑीय प्रवक्ता ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आरक्षण पर लिखे एक लेख का हवाला देते हुए आरोप लगाया गया कि भाजपा 400 पार का नारा इसलिए दे रही थी क्योंकि 400 सीट लेने के बाद भाजपा इस देश से संविधान को खत्म कर नया संविधान लागू करने की फिराक में थी। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी आदित्य नाथ आरक्षण के एक दम खिलाफ हैं और उन्होंने अपने लेख में आरक्षण के प्रति अपनी खीझ निकाली है। जयराम रमेश ने कहा कि 2003 में कांग्रेस कई राज्यों के विधानसभा चुनाव हारी थी। और 2004 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले हर कोई ये कह रहा था कि एनडीए की अटल बिहारी सरकार रिपीट कर रही है और कांग्रेस बुरी तरह हारेगी। लेकिन 2004 में इंडिया शाइनिंग का नारा हार गया, अटल बिहारी की सरकार हार गई और यूपीए की सरकार सत्ता में आई। उन्होंने कहा कि 20 सालों के बाद फिर से कांग्रेस गठबंधन इतिहास दोहराएगा और सत्ता में आएगा।
कांग्रेस कोई ब्यूटी कांटेस्ट न हीं चलाती
इंडिया गठबंधन यदि सत्ता में आया तो प्रधानमंत्री कौन होगा, इस सवाल पर जयराम ने कहा कि कांग्रेस कोई ब्यूटी कांटेस्ट नहीं चलाती, जिसमें विजेता का ऐलान हो। इंडिया गठबंधन बहुमत हासिल करने के बाद अपना नेता तय करेगा। कांग्रेस में गुटबाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए जयराम रमेश बोले कि कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है। यहां लोगों की महत्वकांक्षाएं हैं, इच्छाएं है और आपस में समस्याएं हैं लेकिन लोकसभा चुनाव में कांग्रेस में कोई ए या बी गुट नहीं है।