PM मोदी की अल ईसा से मुलाकात,अल ईसा ने की पीएम मोदी की सराहना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)
भारत यात्रा पर आए मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव अल-ईसा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उनके बीच अंतर-धर्म सद्भाव, शांति और मानव प्रगति की दिशा में काम करने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा भी हुई।
पीएम मोदी से मुलाकात के एक दिन बाद मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव शेख मोहम्मद बिन अब्दुल करीम अल-ईसा ने समावेशी विकास के लिए प्रधानमंत्री के आर्थिक दृष्टिकोण की सराहना की। उन्होंने बताया कि वे उग्रवाद और नफरत के सभी पहलुओं का मुकाबला करने के लिए एक साथ काम करने के महत्व पर सहमत हुए हैं।
2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री ये नहीं चाहते कि उनकी छवि मुस्लिम विरोधी नेता के तौर पर उभरे. यही कारण है कि वे विदेशों के इस्लामिक विद्वानों तथा मौलवियों से मिलते रहते हैं.
अमेरिकी दौरे के बाद, वापसी में वे जब मिस्र गए तो वहां कई मौलानाओं से भी मिले. इस मुलाकात के पीछे उनका मक़सद यह भी रहता है, कि वे अपनी मुस्लिम विरोधी छवि को काउंटर कर सकें. संभवतः संसद के इसी सत्र में समान नागरिक संहिता (UCC) बिल आए तो कहीं ऐसा नहीं हो कि विरोधी दल विश्व मंच पर उनकी छवि मुस्लिम विरोधी बताकर प्रचारित करें.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने इंडिया इस्लामिक सेंटर में आयोजित एक समारोह में विश्व मुस्लिम लीग के महासचिव और सऊदी अरब के पूर्व न्याय मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल करीम अल ईसा के सम्मान समारोह में कहा, कि पाकिस्तान भारत के बारे में दुष्प्रचार किया करता है.
हक़ीक़त यह है कि भारत में मुसलमान और उनके मज़हब को कोई खतरा नहीं है. यही वजह है कि मुस्लिम देश इंडोनेशिया को छोड़ दें तो भारत में विश्व की सर्वाधिक मुस्लिम आबादी रहती है. उन्होंने जोर दे कर कहा कि OIC (इस्लामिक सहयोग संगठन) के 33 सदस्य देशों के बराबर मुसलमान भारत में रहते हैं.
अल-ईसा ने बुधवार को ट्वीट कर बताया
"मुस्लिम वर्ल्ड लीग महासचिव ने कहा कि मैं समावेशी विकास के प्रति महामहिम के भावपूर्ण दृष्टिकोण की सराहना करता हूं। उन्होंने कहा कि उग्रवाद और नफरत के सभी पहलुओं का मुकाबला करने के लिए एक साथ काम करने के महत्व पर भी समझौता किया गया है। उनके स्रोत और कारण की परवाह किए बिना हमारी विविध दुनिया में शांति और समृद्धि केवल जागरूक और व्यापक नागरिकता के साथ हासिल की जा सकती है। "
पीएमओ ने ट्वीट कर दी जानकारी
"इससे पहले एक ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर बताया था कि पीएम मोदी ने मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव और मुस्लिम विद्वानों के संगठन के अध्यक्ष शेख अल ईसा से मुलाकात की। उन्होंने विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा की। साथ ही उन्होंने अंतर-धार्मिक सद्भाव शांति को आगे बढ़ाने और मानव प्रगति की दिशा में काम करने के लिए चर्चा भी की।"