logo

साल के सबसे बड़े Naxalite हमले की तैयारी!: छत्तीसगढ़-तेलंगाना Border पर 10 Arrest, Tractor भरकर Explosive मिला

 
साल के सबसे बड़े Naxalite हमले की तैयारी!: छत्तीसगढ़-तेलंगाना Border पर 10 Arrest, Tractor भरकर Explosive मिला
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Bijapur 
छत्तीसगढ़-तेलंगाना Border पर जवानों ने 10 नक्सलियों को Arrest किया है। इनके पास से Tractor भरकर Explosive बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में Explosive भरकर बड़े माओवादी लीडरों के पास ले जाया जा रहा था। यह भी सामने आया है कि इस Explosive का इस्तेमाल छत्तीसगढ़ या फिर तेलंगाना में हमले के लिए होना था। यह इस साल के सबसे बड़े Naxalite हमले की तैयारी थी। पकड़े गए नक्सलियों में पांच Bijapur के रहने वाले हैं। Border इलाके में कार्रवाई तेलंगाना के भद्रादी कोत्तागुड़म Police ने की है। 

दुमुगुडेम मंडल में सर्चिंग अभियान चलाकर पकड़ा
तेलंगाना Police की ओर से बताया गया कि, सूचना मिली थी कि Naxalite संगठन के सदस्य भारी मात्रा में Explosive लेकर मुलाकानापल्ली और दुमुगुडेम मंडल के एक ठिकाने पर मौजूद हैं। इसके आधार पर भद्रादी कोत्तागुड़म Police ने दुमुगुडेम Police और CRPF की 141वीं बटालियन के जवानों की एक टीम बनाई।

इसके बाद जवानों ने इलाके के गांवों और उससे लगे जंगल में सर्चिंग अभियान चलाया। इसमें गांव के ही नजदीक 10 संदिग्धों को पकड़ लिया गया। उनकी निशानदेही पर भारी मात्रा में Explosive बरामद किया गया है। 

500 डेटोनेटर, 90 बंडल कार्डेक्स वायर बरामद
Police ने बताया कि बरामद सामान में एक Tractor, एक बोलेरो वाहन समेत दो बाइक शामिल है। इन वाहनों की तलाशी लेने पर एक Tractor भरकर Explosive मिला है। इसमें करीब 90 बंडल कार्डेक्स वायर, 500 डेटोनेटर समेत अन्य Explosive सामान बरामद हुआ।

जिसके बाद सभी को Arrest कर लिया गया। पूछताछ में पता चला की इनमें से पांच आरोपी Naxalite तेलंगाना और पांच छत्तीसगढ़ के Bijapur जिले के पामेड़ इलाके के रहने वाले हैं। सभी आरोपी पिछले कई सालों से माओवादी संगठन के लिए काम कर रहे थे। 

पूछताछ में और भी हुए खुलासे
Arrest नक्सलियों ने Police को बताया कि ये सारा बारूद बड़े माओवादी लीडरों ने मंगवाया था। उन्हीं के पास लेकर जा रहे थे। इसका उपयोग किसी हमले के लिए किया जाना था।

भद्रादी कोत्तागुड़म Police ने बताया कि, इन सभी से पूछताछ में कई खुलासे भी हुए हैं। इनके पास से बरामद किए गए बारूद की कीमत लाखों में है। हालांकि, माओवादी ये Explosive सामान कहां से लेकर आ रहे थे Police ने इसका खुलासा नहीं किया है। असफरों ने कहा कि, जल्द ही माओवादियों के इस सप्लाई चेन को भी तोड़ा जाएगा। 

इन नक्सलियों को किया गया Arrest 
सममैया (36) निवासी- वारंगल 
अरेपल्ली श्रीकांत (23) निवासी- वारंगल 
मेकाला राजू (36) निवासी- वारंगल
रमेश कुम (28) निवासी- वारंगल
सल्लापल्ली (25) निवासी- वारंगल 
मुचाकी रमेश (32) निवासी- Bijapur
सुरेश (25) निवासी- Bijapur 
बाडसे लालू (22) निवासी- Bijapur
सोडी महेश (20) निवासी- Bijapur 
मडवी चेतु (21) निवासी- Bijapur