logo

भ्रष्टाचार की जांच को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा धरना

 
भ्रष्टाचार की जांच को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा धरना

सिरसा। नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर समाजसेवी गुरलाल सिंह का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन के धरने को विजय सैनी, राजेश चौधरी, राम कुमार निरंकारी, कमल कांटीवाल, तरुण भाटी, अजय गर्ग, संदीप घारू, सुरेंदर इंदल, करण दारेवाला, एन सी नारंग, केशव, रजत कुमार, योगेश सैनी, बजरंग सैनी, हरी कृष्ण, दीपक, मखन, आशा रानी, प्रवीण अग्रवाल, मनधीर ने समर्थन दिया।

गुरलाल सिंह ने बताया कि नगर परिषद में भ्रष्टाचार का जमकर बोलबाला है। उन्होंने बताया कि आमजन को अपने कार्यों के लिए रोजाना नगर परिषद में आना पड़ता है, लेकिन कर्मचारी नजराना लिए बिना काम नहीं करते, जिसके कारण लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ता है। गुरलाल सिंह ने कहा कि जब तक इस पूरे मामले की जांच नहीं होती, वे यहां से टस से मस नहीं होंगे।

इन मुद्दों को लेकर लगाया धरना:
1. विकास कार्यों के नाम पर धांधली व लूटबाजारी।
2. फैमिली आईडी (परिवार पहचान पत्र) के नाम पर जनता को खून के आंसू रूलाना।
3. 42 प्रतिशत कमीशन देने वाले ठेकेदार नगर परिषद की दुधारू गाय (इसी ठेकेदार ने नगर परिषद की कार्यप्रणाली के खिलाफ धरना दिया था)।
4. प्रदूषण बोर्ड की रिपोर्ट ठेकेदार के खिलाफ होने पर भी पेमें कर दी गई।
5. सडक़ों की सफाई की मशीन सफेद हाथी हो रही साबित। जनता के खून पसीने की कमाई चंद लोग रहे लूट।
6. शहर के पार्कों के रख-रखाव के नाम पर खानापूर्ति, मकसद एक ही पैसे की खुली लूट।
7. अत: इन सब की निष्पक्ष जांच उच्च स्तर पर करवाई जाए।