logo

Chandigarh से मनाली गई PRTC की Bus पानी में बही, Driver का शव मिला, Conductor की तलाश जारी

 
Chandigarh से मनाली गई PRTC की Bus पानी में बही, Driver का शव मिला, Conductor की तलाश जारी

Mhara Hariyana News, Chandigarh 
पीआरटीसी की रविवार को Chandigarh से मनाली के लिए गई Bus पानी में बह गई है। Bus के Driver का शव बरामद हो गया है वहीं Conductor की तलाश जारी है। पनBus यूनियन के अध्यक्ष चानन सिंह ने इसकी पुष्टि की है।  

इससे पहले पीआरटीसी ने अपने Social Media अकाउंट से Bus के लापता होने की सूचना शेयर की थी।  पीआरटीसी ने लोगों से अपील की थी कि अगर किसी को Bus के बारे में जानकारी मिलती है तो उनके द्वारा दिए गए नंबरों पर शेयर करें। वहीं इस Bus में कितने यात्री थे, इस बारे में भी अभी कोई सूचना नहीं मिल पाई है। 

नौ जुलाई को रवाना हुई थी Bus
नौ जुलाई रविवार के दिन दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर Bus नम्बर PB65BB4893 Chandigarh 43 सेक्टर से मनाली के लिए निकली थी लेकिन 4 दिन बीत जाने के बावजूद Bus जब डिपो वापस नहीं पहुंची तो Bus की तलाश शुरू हुई। Bus के स्टाफ से संपर्क साधना चाहा तो उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। पीआरटीसी ने अपील की थी कि अगर किसी व्यक्ति को Bus की जानकारी हो तो कृपया 9914612665, 887215627 पर जानकारी दे। अब Bus के Driver का शव बरामद हो गया है। 

Social Media पर नदी में बह रही Bus का वीडियो वायरल
Social Media पर नदी में बह रही Bus का वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह पंजाब रोडवेज की Bus है।  

फिरोजपुर में सड़क धंसी, कई गांवों का संपर्क कटा
वहीं फिरोजपुर के हुसैनीवाला बॉर्डर से सटे गांव झुग्गे हजारा सिंह वाला के पास पुल से सटी सड़क धंस गई जिससे बाहर के गांवों का संपर्क फिरोजपुर शहर से कट गया है। हरिके हेड से पानी छोड़े जाने के बाद Pakistan सीमा से सटे जिले फिरोजपुर और फाजिल्का के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं और फसलें पूरी तरह डूब गई हैं। हालांकि, लोगों को एक दिन पहले ही राहत शिविरों में शिफ्ट कर दिया गया था। फिर बड़ी संख्या में लोग फंस गए हैं।

पौंग बांध से बुधवार को 20,000 क्यूसिक पानी ब्यास में छोड़ा गया है। वहीं, भाखड़ा बांध से भी 19,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। गुरुवार को 16000 क्यूसेक और छोड़ा जाएगा। इससे निचले क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है।
 
14 जिलों के 1058 गांव बाढ़ की चपेट में
पंजाब के 14 जिलों के 1058 गांव इस वक्त बाढ़ की चपेट में हैं। बारिश के कारण मरने वालों का आंकड़ा 11 पहुंच गया, जबकि पांच लापता हैं। राज्य में 13574 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। 
कुल 127 राहत कैंप लगाए गए हैं। पठानकोट में रणजीत सागर बांध से भी पानी छोड़ा गया है। आसपास के गांवों के लोगों को राहत कैंपों में भेज दिया गया है। कुछ जगहों पर बाढ़ का पानी उतरने से लोगों को राहत भी मिली है।