Rahul ने चांदनी चौक में 'मोहब्बत का शरबत' पिया, दिल्ली के बंगाली मार्केट में गोलगप्पे खाए
Mhara Hariyana News, New Delhi
Rahul Gandhi ने मंगलवार शाम दिल्ली के बंगाली मार्केट और चांदनी चौक के बाजारों में गोलगप्पे, चाट और शरबत का लुत्फ उठाया। वे यहां लोगों से घिरे नजर आए। उन्हें देखने के लिए सैंकड़ों की संख्या में लोग जमा हुए। एक दिन पहले ही वे कर्नाटक में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।
बंगाली मार्केट के नाथू स्वीट्स में Rahul Gandhi ने गोलगप्पे खाए। इसके बाद वे पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके गए, जहां रमजान मनाया जा रहा है। चांदनी चौक में उन्होंने मोहब्बत का शरबत नाम का तरबूज शरबत पिया।
इसके बाद वे कबाब खाने अल जवाहर रेस्टॉरेंट गए। उनके साथ फूड राइटर और ब्लॉगर कुणाल विजयकर भी थे।
एक दिन पहले कर्नाटक में बोले- कांग्रेस जो वादा करेगी, सरकार बनते ही पूरा करेंगे
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से 23 दिन पहले सोमवार को कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने दो चुनावी रैली को संबोधित किया। भाल्की में राहुल ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी ने 15 लाख रुपए का वादा किया था, 15 लाख रुपए आए क्या? इसलिए हमें BJP की तरह झूठे वादे नहीं करने चाहिए। कांग्रेस जो भी वादा करेगी, उन्हें सरकार बनते ही जल्द से जल्द पूरा करेगी।
राहुल ने नंदिनी ब्रांड की आइसक्रीम खरीदी:कहा- ये राज्य की शान
कोलार। कर्नाटक में बीते कुछ दिनों से दो डेयरी ब्रांड नंदिनी और अमूल को लेकर राजनीति हो रही है। इस बीच रविवार को राहुल गांधी ने नंदिनी ब्रांड की आइसक्रीम खरीदी।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में बीते कई दिनों से दो डेयरी ब्रांड नंदिनी और अमूल को लेकर राजनीति हो रही है। इसी बीच रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नंदिनी ब्रांड की आइसक्रीम खरीदी।
उन्होंने डेयरी ब्रांड नंदिनी को कर्नाटक की शान बताया। इस दौरान कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे।
बता दें कि 5 अप्रैल को अमूल ने कर्नाटक में अपने प्रोडक्ट बेचना शुरू करने का ऐलान किया था। इस पर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने अमित शाह पर लोकल ब्रांड नंदिनी को बर्बाद करने का आरोप लगाया। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर बायकॉट अमूल, गो बैक अमूल और सेव नंदिनी जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।