logo

Ludhiana से Chandigarh का रेल संपर्क टूटा, सभी Trains रद्द, यात्रियों को सड़क मार्ग का सहारा

 
Ludhiana से Chandigarh का रेल संपर्क टूटा, सभी Trains रद्द, यात्रियों को सड़क मार्ग का सहारा

Mhara Hariyana News, Ludhiana (पंजाब) 
साहनेवाल-Chandigarh सेक्शन में Railway track पर जलभराव की वजह से Chandigarh रूट की सभी यात्री Trains बुधवार को भी रद्द रहीं और Ludhiana से Chandigarh का रेल संपर्क पूरी तरह से कटा रहा। इस रूट पर आवागमन के लिए यात्रियों को मजबूरी में सड़क मार्ग का रुख करना पड़ा। बस व टैक्सी पर अधिक किराया व फालतू समय खर्च होने से यात्री परेशान हो उठे।

इससे Chandigarh रूट पर रोजाना अप-डाउन करने वाले यात्रियों को ज्यादा परेशानी हुई। Ludhiana से रोजाना सुबह नौकरी के लिए Chandigarh जाने और शाम को Chandigarh से Ludhiana वापस लौटने वाले ज्यादातर यात्री बुधवार को भी काम पर नहीं पहुंच पाए। कुछ ऐसी ही हालत व्यापारी वर्ग की भी रही। Trains रद्द होने की वजह से ज्यादातर व्यापारियों के बुक हुए नग तय समय के भीतर गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पाए और वह नगों की लोडिंग के लिए स्टेशन परिसर में भाग-दौड़ करते नजर आए।

अमृतसर में टूरिस्ट और Ludhiana में बाहरी राज्यों के व्यापारी फंसे
उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में बारिश और बाढ़ का असर राज्य के टूरिज्म और कारोबार पर भी देखने को मिला। पंजाब में घूमने आए बाहरी राज्यों के कई टूरिस्ट अमृतसर में फंसे रहे और वापसी की रिजर्व टिकट होने के बावजूद Trains रद्द होने के कारण वापस नहीं लौट पाए। अधिकतर टूरिस्टों ने अपने गृह राज्य लौटने के लिए बुधवार को सड़क मार्ग का रुख किया और बस व टैक्सी से अंबाला और दिल्ली तक का सफर तय किया।

Ludhiana शहर हौजरी और साइकिल उद्योग का गढ़ होने की वजह से बाहरी राज्यों के कई व्यापारी भी कारोबार के लिए आए थे। वह भी Trains बंद होने के बाद शहर के छोटे-बड़े होटलों में फंसकर रह गए। तीन दिन के लंबे इंतजार और हालात सामान्य होने के बाद बुधवार को वह सड़क मार्ग के रास्ते अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो गए।