Delhi की Ramleela में अब Ram-हनुमान संस्कृत की जगह बोलेंगे अंग्रेजी, कमेटी ने इसके पीछे दिया यह तर्क
Mhara Hariyana News, New Delhi
आदिपुरुष फिल्म में Ramleela के विभिन्न प्रसंगों पर छाए विवाद के बीच लालकिला मैदान में दशहरा के अवसर पर Ramleela मंचन कराने वाली Love-kush लीला कमेटी ने इस बार मंचन के दौरान संस्कृत के बजाय अंग्रेजी के शब्दों का उपयोग करने का एलान किया है।
कमेटी पदाधिकारियों ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि Ramleela मंचन देखने के लिए आने वाले श्रद्धालु संस्कृत से वाकिफ नहीं है और उन्होंने अंग्रेजी में शिक्षा ग्रहण की है। इस कारण वह संस्कृत के शब्दों को समझ नहीं पाते है। लिहाजा इस बार उनको Ramleela से रूबरू कराने के लिए मंचन में हिंदी के आसान शब्दों के साथ-साथ अंग्रेजी के शब्द भी उपयोग किए जाएगे।
इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने कहा कि इस बार भी उनकी कमेटी फिल्मों व टीवी कलाकरों से Ramleela के प्रमुख पात्रों की भूमिका का मंचन कराएगें। यूनाइटेड नेशन में आयोजित बुद्धिस्ट Film Festival में Best Actor का अवार्ड विजेता फिल्म एंड टीवी एक्टर गगन मलिक Ram का किरदार करेंगे, वही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री सिंगर और देश विदेश में 500 से ज्यादा शोज कर चुकीं स्वीटी सीता का किरदार करेंगी, टीवी इंडस्ट्री में अनेक लोकप्रिय सीरियल से अपनी पहचान बना चुके एक्टर दिशांक अरोड़ा लक्ष्मण की भूमिका करेंगे। इसके अलावा अन्य एक्टर भी विभिन्न पात्रों की भूमिका निभाएगे।
दूसरी ओर उन्होंने बताया कि Ramleela मंचन के लिए स्टारकास्ट में कुछ अहम बदलाव किए जाएगे।
Ramleela के हाईटेक मंचन, एक्शन सीन्स और कॉस्ट्यूम्स पर मुंबई में कार्य चल रहा है। लालकिला मैदान 15 से 25 अक्तूबर तक Ramleela मंचन किया जाएगा। वहीं अर्जुन कुमार ने विवादों में रही फिल्म आदिपुरुष के संबंध में कहा कि इस तरह भविष्य में कभी किसी भी फिल्म में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाई जानी चाहिए।
Ramleela में Ram का किरदार निभा रहे गगन मलिक ने कहा कि आज समाज में Ramायण जैसे मूल्य नहीं रहे हैं। इस कारण लोगों ने परिवार व दोस्तों में मधुर संबंध बनाने के लिए Ramleela मंचन देखना चाहिए और उसको अपने जीवन ढालना होगा। इस दौरान स्वीटी व दिशांक अरोड़ा के अलावा कमेटी के महासचिव सुभाष गोयल वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यभूषण जैन भी मौजूद थे।