दिल्ली वालों को राहत, नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के रेट, जानिए आपके शहर में क्या है हाल

सोमवार को तेल कंपनियों ने आज के दिन के लिए नए रेट्स जारी कर दिए हैं. रेट की नई लिस्ट आने के कई शहरों में जहां पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. वहीं, कुछ शहरों में तेल के दाम बढे भी हैं. देश की नेशनल कैपिटल दिल्ली में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ये अपने पुराने रेट पर बरकरार हैं. आइए जानते हैं आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल का दाम.
वहीं, अगर बात करें इंटरनेशनल मार्केट की तो ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में बदलाव होता रहता है. WTI क्रूड आयल की कीमत में मामूली सी उछाल देखने को मिली है. इसकी कीमत अब 71.41 डॉलर एक बैरल पर है. वहीं, ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में .03 प्रतिशत की गिरावट आई है. इसकी कीमत गिरावट के बाद 75.35 डॉलर एक बैरल के लिए हो गई है.
आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर मिल रहा है.
कोलकाता में 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर है.
चेन्नई में 102.73 रुपये और डीजल 94.33 रुपये लीटर पर मिल रहा है.
नोएडा में पेट्रोल 6 पैसा महंगा होकर 96.72 रुपये और डीजल 7 पैसे बढ़कर 89.82 रुपये लीटर हो गया है.
घर बैठे ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के रेट
अगर आप आज काम से बाहर निकलने वाले हैं तो आप घर बैठे भी पेट्रोल-डीजल के रेट जान सकते हैं. इसके लिए आप अगर इंडियन ऑयल से तेल भरवाते हैं तो आपको अपने मेसेज बॉक्स में RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा इसके बाद आपके पास मेसेज के जरिए रेट आ जाएंगे. इसके अलावा अगर आप HPCL से तेल भरवाते हैं तो HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मिसेज भेज दें. आपको कुछ सेकंड में ही आज के नए रेट मेसेज के जरिये मिल जाएंगे.