logo

अयोध्या के ऋषि ने जीता indian idol-13 का खिताब, 25 लाख कैश व कार मिली

 
अयोध्या के ऋषि ने जीता indian idol-13 का खिताब, 25 लाख कैश व कार मिली

Mhara Hariyana News, Ayodhya
indian idol सीजन-13 का खिताब अयोध्या के Rishi Singh ने जीत लिया है। उन्हें प्राइज मनी के रूप में 25 लाख रुपए और एक कार मिली है। ऋषि की इस कामयाबी पर अयोध्या में आधी रात को लोग सड़क पर आ गए। जिंदाबाद के नारे लगने लगे। ऋषि ने 11 दिन पहले रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन करने अयोध्या आए थे।

फिनाले की रेस में 6 फाइनलिस्ट आए
2 अप्रैल को सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो indian idol-13 का ग्रैंड फिनाले था। फिनाले की रेस में 6 फाइनलिस्ट आए थे। इसमें Rishi Singh, शिवम सिंह, बिदिप्ता चक्रवर्ती, चिराग कोतवाल, देबोस्मिता रॉय और सोनाक्षिकर थीं।

शो में कई परफॉर्मेंस हुईं। बतौर जज सोनाली बेंद्रे, गीता कपूर और टेरेंस लुईस भी आए थे। आखिर में विनर के रूप में Rishi Singh का नाम अनाउंस किया गया।

मंदिरों में गाते थे Rishi Singh
Rishi Singh अयोध्या के मोहल्ले खवासपुरा में रहते हैं। Singing Show में आने से पहले वह मंदिरों और गुरुद्वारों में गाया करते थे। विनर बनने के बाद ऋषि ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा,"मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने ट्रॉफी जीत ली है।

यह सपना सच होने जैसा है।" देबिस्मिता और चिराग पहले और दूसरे रनर-अप बने। जिन्हें ट्रॉफी के साथ 5 लाख रुपए का चेक मिला है।

आधी रात लोग सड़क पर आए
Rishi Singh के विनर होते ही उनके मोहल्ले खवासपुरा सहित पूरे अयोध्या में लोग सड़कों पर आ गए। लोग जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

उनके दोस्त प्रफुल्ल साहू ने बताया कि हम सब लोग उसके अयोध्या आने का इंतजार कर रहे हैं। अभी भी वह मुंबई में है। उससे अभी बात नहीं हो पा रही है।

सरयू तट पर राम की पैड़ी पर किया था परफॉर्म
Rishi Singh 11 दिन पहले अयोध्या पहुंचे थे। उनके समर्थकों ने रैली निकाल उन्हें भारी मतों से जीत कर आने के उत्साह बढ़ाया था। सोनी टीवी की तरफ से indian idol की टीम नेहा ने इस होम कमिंग सूट को पूरा किया था। शाम को सरयू तट पर राम की पैड़ी पर उन्होंने परफॉर्म भी किया।

जीत का लिया था आशीर्वाद
Rishi Singh समर्थकों की इस रैली में मौजूद के करीबी दोस्त अविनाश तिवारी, शिवांश श्रीवास्तव, प्रफुल्ल साहू, हर्ष गुप्ता एवं समर्थकों ने Rishi Singh जीत के आने का नारा लगाए थे। राम की पैड़ी सरयू तट पर आशीर्वाद लिया और फिर Rishi Singh के फैंस ने रामलला के दर्शन किया। इसके बाद Rishi Singh उसके बाद अपने घर आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे थे।