logo

घोटाले में क्लीनचिट दिलाने के नाम पर आइएएस से मांगे 5 करोड़ रुपए, अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज

 
घोटाले में क्लीनचिट दिलाने के नाम पर आईएएस अनीता यादव से मांगे 5 करोड़ रुपए
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Gurugram
गुरुग्राम में आईएएस अधिकारी अनीता यादव के पास एक युवक ने फोन कर 5 करोड़ रुपए की मांग की है। साथ ही फोन करने वाले व्यक्ति ने यह भी कहा कि वह करोड़ों रुपए की घोटाले की जांच में उसे क्लीनचिट दिला देगा। आईएएस अनीता यादव की शिकायत पर गुरुग्राम के सेक्टर-50 थाना में फोन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया है।

गुरुग्राम में रहने वाली आईएएस अनीता यादव ने अपनी शिकायत में बताया कि 3 मार्च को उनके पास फोन कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद का नाम ऋृषि बताया और कहा कि घोटाले से नाम बाहर कराने के लिए 5 करोड़ रुपए देने होंगे। 4 मार्च को फिर से उसी शख्स ने कॉल कर कहा कि एक राजनेता ने आपसे संपर्क करने के निर्देश दिए थे।

राशि न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी
अनीता यादव ने कहा कि कॉलर ने धमकी दी कि अगर रुपये नहीं देगी तो इसका जो परिणाम होगा, वह आपके लिए ही होगा। आईएएस ने बताया कि उन्होंने दोनों कॉल की रिकॉर्डिंग की हुई है। उनके पास ऑडियो है। आईएएस ने मांग की है कि उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

फरीदाबाद में हुआ करोड़ों रुपए का घोटाला
बता दें कि कुछ समय पहले फरीदाबाद गुरुग्राम नगर निगम में करीब 100 करोड़ रुपए का घोटाला उजागर हुआ था। एक ही ठेकेदार को करोड़ों रुपए बगैर किसी काम के जारी करने की बात सामने आई थी। 
इसमें कई अधिकारियों की भूमिका भी सामने आई थी। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) इस मामले की जांच कर रही है। नगर निगम के कुछ अधिकारियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

निगम आयुक्त रही है अनीता यादव
आईएएस अनीता यादव फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त रह चुकी है। पिछले सप्ताह ही हरियाणा सरकार ने एक सप्ताह पहले ही एंटी करप्शन ब्यूरो को 2 महिला आईएएस अधिकारियों सहित 7 अधिकारियों से पूछताछ की अनुमति दी थी। इसमें आईएएस अनीता यादव का नाम भी शामिल है।