Russia ने यूक्रेन पर दागीं 23 मिसाइलें, 16 की मौत, 2 महीने में सबसे बड़ा अटैक
Mhara Hariyana News, Kyiv
Russia ने शुक्रवार को यूक्रेन पर एक के बाद एक 23 मिसाइलों से हमला किया । इसमें अलग-अलग शहरों में 3 बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्टस के मुताबिक उमान शहर में 13 लोगों की मौत हुई। जबकि 9 लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
निप्रो में मिसाइल ने एक घर को चपेट में ले लिया जिससे एक 2 साल की बच्ची और उसकी मां की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हुए। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
जेलेंस्की ने कहा शैतानों को केवल हथियारों से रोका जा सकता है
यूक्रेन की राजधानी कीव और क्रेमेनचुक शहर में भी धमाके हुए हैं। जेलेंस्की ने बताया की Russia मिसाइलों के हमले में 10 रहवासी इमारतें भी चपेट में आई हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि शैतानों को केवल हथियारों से रोका जा सकता है, Russia पर पाबंदियां बढ़ानी चाहिए।
वहीं कीव शहर के मिलिट्री प्रशासन ने के मुताबिक पिछले 51 दिनों में यह यूक्रेन की राजधानी पर हुआ पहला हमला है।
हमले में तबाह हुई इमारत में रहने वाले एक व्यक्ति ने रॉयटर्स को बताया कि हमला इतना तेज था कि आसपास सब कुछ हिलने लगा, फिर एकदम से धमाका हुआ। वहीं, एक दूसरे व्यक्ति ने बताया कि उसने पहले धमाका सुबह 4:30 पर सुना था। दो बहुत तेज धमाके हुए थे, जिनमें आसपास के सब चीजें जल्दी शुरू हो गई।
Russia यूक्रेन जंग के दूसरे बड़े अपडेट
Russia हमलों के बीच स्पेन के दिए गए 6 लेपर्ड टैंक यूक्रेन पहुंच गए हैं।
Russia ने कहा है कि वो किसी तरह के परमाणु हथियार का टेस्ट नहीं कर रहा है।
न्यूज वेबसाइट अल जजीरा के मुताबिक Russia ने यूक्रेन के मारियुपोल शहर में कत्ले आम मचाने वाले जनरल मिखाइल मीजिन्सेव को डिप्टी डिफेंस मिनिस्टर के पद से हटा दिया है। उसे मारियुपोल का कसाई भी कहा जाता था।
2 दिन पहले जेलेंस्की ने की थी शी जिनपिंग से बात
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बुधवार को यूक्रेन के प्रेसिडेंट वोलोदिमिर जेलेंस्की से फोन पर बातचीत की थी। न्यूज एजेंसी के मुताबिक- बातचीत के दौरान फोकस Russia-यूक्रेन जंग पर ही रहा। बातचीत के बाद जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर कहा- चीन के प्रेसिडेंट से काफी लंबी और अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
हमने Russia के हमले और यूक्रेन के हालात पर बातचीत की। हम चाहते हैं कि चीन के साथ अच्छे रिश्ते हों।जेलेंस्की ने आगे कहा- जिनपिंग से आज की बातचीत और चीन में यूक्रेन के एम्बेसेडर का अपॉइंटमेंट अहम मुद्दे हैं, जो ये बताते हैं कि हम दोनों ही देश साथ चलना चाहते हैं।