logo

सीएम कुर्सी पर नजर के बीच गहलोत-सचिन की नई दोस्ती, क्या करेगी कमाल?

 
सीएम कुर्सी पर नजर के बीच गहलोत-सचिन की नई दोस्ती, क्या करेगी कमाल?

राजस्थान में विधानसभा चुनाव शनिवार 25 नवंबर को है. चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस आलाकमान से लेकर सीएम अशोक गहलोत और पूर्व उप मख्यमंत्री सचिन पायलट ने पुरानी सियासी रंजिश को भुलाकर एकजुट होने का संदेश दिया है, लेकिन एकजुटता के संदेश के बीच अशोक गहलोत ने अपने बयानों के जरिए सीएम की कुर्सी पर अपनी दावेदारी बरकरार रखी है.

राजस्थान विधानसभा चुनाव का पूरा प्रचार अशोक गहलोत की सरकार के इर्द-गिर्द घूमता नजर आया है. कांग्रेस गहलोत सरकार की उपलब्धियों का बखान करती रही तो बीजेपी गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाती दिखी. ऐसे में अशोक गहलोत और सचिन पायलट की नई दोस्ती क्या विधानसभा चुनाव में कमाल दिखा पाएगी? और राजस्थान के इतिहास में एक नई कहानी लिखेगी.

चुनाव के एक दिन पहले भी अशोक गहलोत यह बताने से नहीं चूक रहे हैं कि सचिन पायलट के साथ अब उनका कोई सियासी झगड़ा नहीं है. विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर, राज्य के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत सचिन पायलट को अपने करीब दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. गहलोत द्वारा शेयर किया गया सचिन का एक वीडियो से कम से कम ऐसा ही लगता है.

चुनाव से पहले राज्य की कांग्रेस सरकार की छवि सुधारने की कोशिशों में स्थानीय नेतृत्व से लेकर कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व तक कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. गहलोत और पायलट के बीच कड़वाहट दूर करने का संदेश देने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी खुद आगे आए थे.

गौरतलब है कि राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच शीत युद्ध कांग्रेस के लिए पुराना सिरदर्द है. हाल के दिनों में दोनों नेताओं के बीच विवाद इस स्तर पर पहुंच गया कि राहुल गांधी को हस्तक्षेप करना पड़ा था.

राहुल गांधी के हस्तक्षेप से आखिरकार विवाद सुलझ गया और किसी तरह कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व सचिन पायलट को पार्टी में बनाए रखने के लिए मनाने में कामयाब रहा.

लेकिन शनिवार को होने वाले मतदान से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें सचिन पायलट जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील कर रहे हैं.