logo

Tillu हत्याकांड में सात तिहाड़ Jailकर्मी Suspended, CCTV फुटेज लीक होने की होगी जांच

 
Tillu हत्याकांड में सात तिहाड़ Jailकर्मी Suspended, CCTV फुटेज लीक होने की होगी जांच
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, New Delhi
Tillu ताजपुरिया हत्याकांड में Jail प्रशासन ने लापरवाही बरतने के आरोप में सात Jail कर्मियों को Suspended कर दिया है, जबकि तमिलनाडु Police के नौ जवानों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए वहां के कमांडेंट को पत्र लिखा है। इसके अलावा इन सभी नौ Police कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के तहत आरोपपत्र दाखिल कर दिया गया है। Jail अधिकारी ने बताया कि विभागीय जांच में दोषी पाए जाने के बाद इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा सकती है।

सात पुलिस कर्मचारी सस्पेंड, विभागीय जांच जारी

Jail अधिकारियों ने बताया कि Jail संख्या आठ-नौ के दो सहायक अधीक्षक, एक हेड वार्डर व चार वार्डर की लापरवाही सामने आई है। जांच में सामने आया कि घटना के दौरान ये लोग वहां मौजूद नहीं थे। इन सभी को Suspended कर दिया गया है। साथ ही विभागीय जांच की जा रही है।

कैदियों को काबू करने के लिए डंडे के अलावा अन्य सामग्री देने पर विचार
अधिकारियों ने बताया कि Jail की सुरक्षा में तैनात तमिलनाडु Police व वार्डर, हेड वार्डर के पास केवल डंडा होता है। ऐसे में अब Jail प्रशासन इस बात पर विचार कर रहा है कि सुरक्षाकर्मियों के पास डंडे के अलावा भी कुछ ऐसा हो, जिससे वह कैदियों को काबू कर सकें।

फुटेज लीक होने की होगी जांच
Tillu हत्याकांड का वीडियो लीक होने से Jail प्रशासन परेशान है। वह वीडियो लीक होने की जांच करवाएगी। Jail प्रशासन की ओर से दिल्ली Police के मुखिया को पत्र लिखा जाएगा ताकि दिल्ली Police उस शख्स का पता लगाए जिसने फुटेज लीक की है। मामले की जांच के दौरान दिल्ली Police के पास भी Jail की फुटेज मौजूद है। ऐसे में अब पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि फुटेज Jail से या फिर दिल्ली Police की ओर से लीक किया गया है।