logo

JAMA Masjid के शाही इमाम सैयद अहमद Bukhari की अपील- 'मुसलमानों के मन की बात सुनें PM'

 
JAMA Masjid के शाही इमाम सैयद अहमद Bukhari की अपील मुसलमानों के मन की बात सुनें PM

Mhara Hariyana News, New Delhi
शाही इमाम ने हरियाणा में नूंह दंगों और चलती Train में एक रेलवे Police जवान द्वारा चार लोगों की हत्या जैसी घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि PM मोदी और गृह मंत्री अAmit shah समुदाय के बुद्धिजीवियों के साथ बातचीत करें। उन्होंने कहा कि देश के मौजूदा हालात को देखते हुए वह बोलने को मजबूर हैं।

दिल्ली स्थित JAMA Masjid के शाही इमाम सैयद अहमद Bukhari ने शुक्रवार को देश में हाल की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुसलमानों के मन की बात सुनने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हम सरकार से बातचीत का समर्थन करते हैं और बातचीत के लिए तैयार हैं। हिंदू नेताओं से भी बात करें और फिर एक संयुक्त बैठक आयोजित की जाए। 

शाही इमाम ने हरियाणा में नूंह दंगों और चलती Train में एक रेलवे Police जवान द्वारा चार लोगों की हत्या जैसी घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि PM मोदी और गृह मंत्री अAmit shah समुदाय के बुद्धिजीवियों के साथ बातचीत करें। उन्होंने कहा कि देश के मौजूदा हालात को देखते हुए वह बोलने को मजबूर हैं। 
Bukhari ने PM से आग्रह करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अपने 'मन की बात' कहते हैं, मुसलमानों के 'मन की बात' भी सुनिए। साथ ही कहा कि मौजूदा हालातों से मुसलमान परेशान हैं और देश के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। साथ ही आरोप लगाया कि नफरत और सांप्रदायिक हिंसा से निपटने में कानून कमजोर साबित हो रहा है।