logo

परिजनों को हरमंदर साहिब में माथा टेकने की बात कहकर कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई से मिलने पहुंची दो नाबालिग

 
परिजनों को हरमंदर साहिब में माथा टेकने की बात कहकर कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई से मिलने पहुंची दो नाबालिग
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Bhatinda

पंजाबी गायक सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मुख्य आरोपी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई फिर से चर्चाओं में है। 
जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने विगत दिनों एक निजी चैनल को साक्षात्कार दिया जिससे उसने बड़े-बड़े खुलासे किया और उसके बाद से पंजाब में फिर से हलचल तेज हो गई। 
जेल में बैठकर दिए इस साक्षात्कार की राजनीतिक गलियारे से लेकर कानूनी क्षेत्र में चर्चा हो रही थी कि इसी बीच दिल्ली की रहने वाली दो नाबालिग लड़कियां लॉरेंस बिश्नोई ने मिलने जेल पहुंच गई हैं।

बिश्नोई से मिलने पहुंची लड़कियां
एक निजी चैनल को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने इंटरव्यू दिया था। यह इंटरव्यू इतना वायरल हुआ कि हर जगह इसके ही चर्चे हो रहे थे। इसी बीच वीरवार को इस इंटरव्यू को सुनकर प्रभावित हुई दिल्ली की रहने वाली दो नाबालिग लड़कियां गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई से मिलने के लिए बठिंडा जेल तक पहुंच गईं।

हरमंदर साहिब में माथा टेकने की बात परिवार से कही थी
राजधानी दिल्ली की इन दोनों लड़कियां अपने परिवार वालों से झूठ बोलकर बहानाकर बठिंडा पहुंच गई। यहां आकर बठिंडा की जेल में लारेंस बिश्नोई से मिलने पहुंच गई। 
दोनों लड़कियां राजधानी दिल्ली से बठिंडा की केंद्रीय जेल गोबिंदपुरा पहुंच गई। दोनों युवतियां अपने परिजनों से झूठ बोलकर आई कि वह अमृतसर में श्री हरमंदर साहिब में माथा टेकने के लिए जा रही है।

ट्रेन से बठिंडा तक पहुंची
दिल्ली से ट्रेन के जरिए दोनों युवतियां बठिंडा पहुंची। इसके बाद दोनों युवतियां वीरवार सुबह केंद्रीय जेल बठिंडा के बाहर पहुंच गई और वहां पर जाकर अपने मोबाइल फोन पर जेल के बाहर की फोटो क्लिक करने लगी। 
जेल की सुरक्षा में तैनात जवानों ने दोनों नाबालिग लड़कियों को मोबाइल फोन पर जेल की फोटो खींचते हुए देखा और उनकी हरकतें भी कुछ संदिग्ध दिखी तो दोनों लड़कियों को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पूछताछ में लारेंस बिश्नोई से मिलने की बात कही
पुलिस ने दोनों लड़कियों को हिरासत में लेते हुए सख्ती से पूछताछ की। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे दोनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिलने के लिए ही दिल्ली से यहां तक आई हैं। जिसके बाद मामले की जानकारी जेल अधीक्षक के अलावा थाना कैंट पुलिस को दी गई।

परिवार को बुलाया गया बठिंडा
पुलिस टीम ने मौके पर जेल के बाहर से ही दोनों नाबालिग युवतियों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के बाद उन्हें बठिंडा स्थित सखी सेंटर में रखा गया है। वहीं बठिंडा पुलिस की तरफ से उनके परिवार के सदस्यों से संपर्क कर उन्हें बठिंडा बुलाया गया है, ताकि दोनों नाबालिग युवतियों को सही सलामत उन्हें सौंपा जा सके। पुलिस को अब लड़कियों के परिवार के सदस्यों के आने का इंतजार है।