logo

शराब कारोबारी को पकड़ने गए एसआई को थप्पड़ व डंडों से पीटा, वीडियो वायरल

 
शराब कारोबारी को पकड़ने गए एसआई को थप्पड़ व डंडों से पीटा, वीडियो वायरल
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Chhapra
छपरा में पुलिस टीम से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। टीम होली के दिन तरैया थाना क्षेत्र में शराब कारोबारी को पकड़ने गई थी इसी दौरान फेन हारा गद्दी गांव के कुछ युवकों ने पहले टीम के अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद एएसआई को थप्पड़ मारे, उस ऊपर लाठी-डंडे बरसाए।

इस टीम में करीब पुलिस कर्मचारी थे। सभी हथियारों से लैस थे, बावजूद इसके पुलिस चुपचाप पिटती रही। भीड़ ने पुलिस टीम को धमकाकर गांव से खदेड़ दिया। वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया जो अब सामने आया है।

पुलिस अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

शराब ठेकेदार को गिरफ्तार करने पर भड़के ग्रामीण
पुलिसकर्मी फेनहारा गांव में छापेमारी के लिए गए हुए थे। छापेमारी के दौरान शराब ठेकेदार को गिरफ्तार किया गया। 
पुलिस आरोपी को साथ लेकर थाने आ रही थी तभी गांव के अन्य लोग मिलकर पुलिसकर्मियों के साथ गली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। फिलहाल वीडियो में चिह्नित सभी लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

वायरल वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए तरैया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि बुधवार को पुलिस पर हमला हुआ था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस शराब कारोबारी को पकड़ने गई थी। तभी आरोपियों द्वारा हमला कर दिया गया। इसका वीडियो गुरुवार को सामने आया है।

फुटेज के आधार पर पकड़ने में जुटी पुलिस

वायरल वीडियो में गांव के लोग लाठी डंडों से लैस नजर आ रहे हैं। इस दौरान कई महिलाएं भी वीडियो में नजर आ रही है। युवाओं के पास लाठी डंडे हैं जिन्हें वे पुलिस जवानों पर चला रहे हैं। पुलिस केवल अपना बचाव कर रही है। उन लोगों को कोई जवाब नहीं दे रही है। अब पुलिस वीडियो के माध्यम से आरोपी लोगों के चेहरे पहचान रही है। इसके बाद उनकी धरपकड़ के लिए छापामारी कर रही है।