logo

दो करोड़ के हथियारों से हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या, लॉरेंस बिश्नोई ने बताया किससे खरीदा था AK 47

 
दो करोड़ के हथियारों से हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या, लॉरेंस बिश्नोई ने बताया किससे खरीदा था AK 47
WhatsApp Group Join Now


Gangster Lawrence Bishnoi On Sidhu Moosewala: गैंग्सटर लॉरेंस बिश्नोई से नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने पूछताछ की है. इस दौरान लॉरेंस ने कई सनसनीखेज़ दावे किए हैं. लॉरेंस ने बताया कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की कोशिश उसने पहले भी की थी. इसके अलावा लॉरेंस ने ये भी दावा किया कि उसने गोल्डी बरार को 50 लाख रुपये भिजवाए थे.


लॉरेंस ने पूछताछ में एनआईए के अधिकारियों के सामने दावा किया कि विक्की मुद्दुखेड़ा के कत्ल से वो गुस्से में था. लॉरेंस ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए सितंबर-अक्टूबर 2021 में ही उसने शाहरुख, डैनी और अमन नाम के तीन शार्प शूटर्स को उनके गांव भेजा था. मगर शूटर्स ने लॉरेंस से कहा कि सिद्धू की हत्या के लिए और लोगों की जरूरत पडे़गी.

शार्प शूटर्स की किसने की थी मदद?
सिद्धू मूसेवाला के गांव में रुकने के लिए शार्प शूटर्स की मदद उस वक्त मोना सरपंच और जग्गू भगवानपुरिया ने की थी. इस दौरान लॉरेंस गैंगस्टर गोल्डी बरार के संपर्क में था. लॉरेंस ने मूसेवाला की हत्या की प्लानिंग के दौरान ही गोल्डी के लिए हवाला के ज़रिए 50 लाख रुपये कनाडा भेजे थे.