logo

झमाझम बरसात से सिरसा शहर जलमग्न, बाजार बने तालाब, लोग परेशान

बाजारों में जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण बरसाती पानी दुकानों व मकानों में भर रहा है। 
 
s

सिरसा। सावन के मौसम में बरसात की झड़ी लगी हुई है। वीरवार शाम को एक बार फिर मौसम के तेवर बदल गए और कुछ ही मिनटों में आसमान में बादल छा गए। करीब एक घंटे हुई बरसात के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया।

dशहर के मुख्य बाजारों में दो से तीन फीट तक पानी इकट्ठा हो गया। जिस कारण दुकानदारों व राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी। शहर में लगातार हो रही बरसात के कारण दुकानदारों के कामकाज ठप है। बाजारों में जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण बरसाती पानी दुकानों व मकानों में भर रहा है। 

d


वीरवार शाम को हुई बरसात के कारण शहर में सुरतगढ़िया बाजार, शिव चौक, जनता भवन रोड, परशुराम चौक, आंबेडकर चौक, हिसार रोड इत्यादि एरिया जलमग्न हो गया। बरसात के कारण दुपहिया व चार पहिया वाहन पानी में बंद हो गए, जिन्हें निकालने में चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। उधर बरसात होने के कारण आटो मार्केट की हालात भी दयनीय हो रही है। बरसात के कारण जगह जगह जलभराव है तथा लोगों का वहां से गुजरना भी दुभर है।